ETV Bharat / bharat

दूल्हे और दोस्तों की ये हरकत देख दुल्हन को आया गुस्सा, तोड़ दी शादी - दुल्हन का वायरल वीडियो

वाराणसी में दूल्हे और दोस्तों की एक हरकत की वजह से दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 22, 2023, 3:08 PM IST

Updated : May 23, 2023, 3:13 PM IST

वाराणसी : हरहुआ में शादी के दिन दूल्हा को शराब पीकर आना महंगा पड़ गया. जयमाल के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन को मनाने के लिए घंटो पंचायत चली पर दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के आने के बाद भी दुल्हन शादी के लिए राजी नहीं हुई और संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता हो गया. उसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई.



चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी जंसा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से तय हुई थी. शादी के लिए हरहुआ में एक लॉन बुक किया गया था. रविवार की शाम बारात धूमधाम से लॉन पहुंची, जहां लड़की पक्ष के लोगों ने उनका स्वागत किया. द्वारपूजा संपन्न होने के बाद दूल्हा स्टेज पर पहुंचा. दूल्हा अपने दोस्तों के साथ स्टेज पर बैठा था, कुछ ही देर में दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ स्टेज पर पहुंच गई. जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था, इसी बीच दूल्हे के दोस्‍त दुल्हन की सहेलियों को देखकर छींटाकशी करने लगे. इससे दुल्हन और उसकी सहेलियां नाराज हो गई.

इस दौरान लोगों का आभास हुआ कि दूल्हे के दोस्त शराब के नशे में धुत हैं लेकिन लोग शांत रहे. बाद में दूल्हे के गले में वरमाला डालते वक्त दुल्हन को अहसास हुआ कि दूल्हा भी नशे में है. इसके बाद दुल्हन स्टेज से उतरकर लॉन में अपने कमरे में चली गई. गुस्से में दुल्हन को स्टेज से उतरकर कमरे में जाते देख वहां मौजूद सभी लोग अवाक रह गए. इसके बाद दुल्हन के परिवार की महिलाएं उसके कमरे में पहुंचीं तो दुल्हन ने शराबी दूल्हे के साथ शादी से इनकार कर दिया.

दुल्हन के शादी से इंकार करने की जानकारी जैसे ही लड़के पक्ष के लोगों को हुई तो वे हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान जब दूल्हे और उसके दोस्तों को पता चला कि दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया है तो नशे में होने के कारण उन्होंने फिर से कमेंट करना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद दूल्हे के पिता और भाई ने दूल्हे को वहां से बाहर निकाला और गाड़ी में बैठा दिया. फिर काफी देर तक दुल्हन को मनाने की कोशिश की गई लेकिन दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई. इस दौरान दूल्हे के भाई ने अपनी मान-सम्मान की गुहार लगाते हुए दुल्हन के सामने काफी मिन्नतें कीं, लेकिन दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही. बाद में किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दुल्हन ने पूरी बात बताते हुए शादी से इनकार कर दिया.


फिर सुबह करीब 4:30 बजे तक पंचायत चलती रही, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. अंत में दोनों पक्षों में शादी में आए खर्च और अन्य सामान के लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों में समझौता हुआ. इस बारे में हरहुआ चौकी प्रभारी सचिन पटेल द्वारा बताया गया कि दुल्हन का आरोप था कि दूल्हा शराब के नशे में है और शराब पीने वाले से वह शादी नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा सूचना मिलने के बाद पुलिस लॉन में गई थी. इसके बाद दोनों पक्ष पुलिस चौकी पर भी आए थे. सुबह करीब चार बजे आपस में सुलह समझौता कर दोनों पक्ष के लोग वापस चले गए.


यह भी बताया गया कि शादी तय हो जाने के बाद दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे से फोन पर बातचीत करते थे. करीब दो सप्ताह पहले बातचीत के दौरान शराब के नशे में धुत होकर दूल्हे ने दुल्हन को काफी अपशब्द कहा था. इसके बाद ही दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया था. हालांकि बाद में दोनों पक्षों के लोगों के बीच बातचीत हुई और दूल्हे द्वारा अपनी गलती स्वीकार की गई. इसके बाद किसी तरह दुल्हन शादी के लिए राजी हुई थी. शादी के दिन जब दूल्हा स्टेज पर पहुंचा तो उसे और उसके दोस्तों को नशे में देखकर दुल्हन आग बबूला हो गई.

ये भी पढ़ेंः दुल्हन ने कहा, जहर खा लूंगी लेकिन शादी नहीं करूंगी

वाराणसी : हरहुआ में शादी के दिन दूल्हा को शराब पीकर आना महंगा पड़ गया. जयमाल के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन को मनाने के लिए घंटो पंचायत चली पर दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के आने के बाद भी दुल्हन शादी के लिए राजी नहीं हुई और संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता हो गया. उसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई.



चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी जंसा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से तय हुई थी. शादी के लिए हरहुआ में एक लॉन बुक किया गया था. रविवार की शाम बारात धूमधाम से लॉन पहुंची, जहां लड़की पक्ष के लोगों ने उनका स्वागत किया. द्वारपूजा संपन्न होने के बाद दूल्हा स्टेज पर पहुंचा. दूल्हा अपने दोस्तों के साथ स्टेज पर बैठा था, कुछ ही देर में दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ स्टेज पर पहुंच गई. जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था, इसी बीच दूल्हे के दोस्‍त दुल्हन की सहेलियों को देखकर छींटाकशी करने लगे. इससे दुल्हन और उसकी सहेलियां नाराज हो गई.

इस दौरान लोगों का आभास हुआ कि दूल्हे के दोस्त शराब के नशे में धुत हैं लेकिन लोग शांत रहे. बाद में दूल्हे के गले में वरमाला डालते वक्त दुल्हन को अहसास हुआ कि दूल्हा भी नशे में है. इसके बाद दुल्हन स्टेज से उतरकर लॉन में अपने कमरे में चली गई. गुस्से में दुल्हन को स्टेज से उतरकर कमरे में जाते देख वहां मौजूद सभी लोग अवाक रह गए. इसके बाद दुल्हन के परिवार की महिलाएं उसके कमरे में पहुंचीं तो दुल्हन ने शराबी दूल्हे के साथ शादी से इनकार कर दिया.

दुल्हन के शादी से इंकार करने की जानकारी जैसे ही लड़के पक्ष के लोगों को हुई तो वे हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान जब दूल्हे और उसके दोस्तों को पता चला कि दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया है तो नशे में होने के कारण उन्होंने फिर से कमेंट करना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद दूल्हे के पिता और भाई ने दूल्हे को वहां से बाहर निकाला और गाड़ी में बैठा दिया. फिर काफी देर तक दुल्हन को मनाने की कोशिश की गई लेकिन दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई. इस दौरान दूल्हे के भाई ने अपनी मान-सम्मान की गुहार लगाते हुए दुल्हन के सामने काफी मिन्नतें कीं, लेकिन दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही. बाद में किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दुल्हन ने पूरी बात बताते हुए शादी से इनकार कर दिया.


फिर सुबह करीब 4:30 बजे तक पंचायत चलती रही, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. अंत में दोनों पक्षों में शादी में आए खर्च और अन्य सामान के लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों में समझौता हुआ. इस बारे में हरहुआ चौकी प्रभारी सचिन पटेल द्वारा बताया गया कि दुल्हन का आरोप था कि दूल्हा शराब के नशे में है और शराब पीने वाले से वह शादी नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा सूचना मिलने के बाद पुलिस लॉन में गई थी. इसके बाद दोनों पक्ष पुलिस चौकी पर भी आए थे. सुबह करीब चार बजे आपस में सुलह समझौता कर दोनों पक्ष के लोग वापस चले गए.


यह भी बताया गया कि शादी तय हो जाने के बाद दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे से फोन पर बातचीत करते थे. करीब दो सप्ताह पहले बातचीत के दौरान शराब के नशे में धुत होकर दूल्हे ने दुल्हन को काफी अपशब्द कहा था. इसके बाद ही दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया था. हालांकि बाद में दोनों पक्षों के लोगों के बीच बातचीत हुई और दूल्हे द्वारा अपनी गलती स्वीकार की गई. इसके बाद किसी तरह दुल्हन शादी के लिए राजी हुई थी. शादी के दिन जब दूल्हा स्टेज पर पहुंचा तो उसे और उसके दोस्तों को नशे में देखकर दुल्हन आग बबूला हो गई.

ये भी पढ़ेंः दुल्हन ने कहा, जहर खा लूंगी लेकिन शादी नहीं करूंगी

Last Updated : May 23, 2023, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.