ETV Bharat / bharat

एक दिन के लिए अरबपति बना ईंट भट्टा मजदूर, जानें क्या है पूरा मामला - ईंट भट्टा मजदूर

कन्नौज जिले में ईंट के भट्टे पर काम करने वाला मजदूर अचानक अरबपति बन गया. मजदूर के अकाउंट में अरबों रुपये देखकर हर कोई हैरान रह गया. आखिर वह अरबपति कैसे बना, इतने रुपये कहां से आए जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

बिहारी लाल
बिहारी लाल
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 11:02 PM IST

कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले ईंट भट्टा मजदूर के खाते में गलती से करीब 31 अरब रुपये आ गए. इससे वह एक दिन के लिए अरबपति बन गया. एक बार नहीं मजदूर के खाते में दो बार रकम आ गई. जब मजदूर मिनी ब्रांच से रुपये निकालने गया, तब खाते में आई रकम का खुलासा हुआ. खाते की रकम सुनकर मजदूर के होश उड़ गए. अरबपति बनने की खबर से मजदूर का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हालांकि एक दिन बाद उसके खाते से पैसे वापस हो गए.

छिबरामऊ कोतवाली के कमालपुर गांव निवासी बिहारी लाल (45) राजस्थान में एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है. उसका बैंक ऑफ इंडिया में एक खाता है. बिहारी लाल के खाते में 31 अरब 7 करोड़ 49 लाख 45 हजार 625 रुपये गलती से आ गए थे. जब उसको रुपये की जरूरत पड़ी तो किसान निधि की रकम निकालने के लिए गांव में संचालित एक मिनी ब्रांच पहुंच गया. मिनी ब्रांच के संचालक ने उसका अकाउंट चेक किया तो वह चौंक गया. उसने देखा कि मजदूर के खाते में करीब 31 अरब रुपये पड़े हुए है. उसने खाताधारक को अकाउंट में पड़े रुपये के बारे में जानकारी दी, तो वह भी हैरान रह गया.

बिहारी लाल

पढ़ेंः जमीनी विवाद में मां ने दुधमुंही बच्ची को ट्रैक्टर के सामने फेंका, Video Viral

मजदूर के खाते में अरबों रुपये आने की जानकारी मिलते ही गांव के लोग भी चौंक गए और रुपये सुनकर दंग रह गए. रातों रात अरबपति बना मजदूर दूसरे दिन खाते से रुपये निकालने के लिए बैंक में गया तो वहां पर भीड़ देखकर वह वापस लौट आया. अचानक खाते में आई इतनी बड़ी रकम से मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन अगले दिन फिर अपना अकाउंट चेक कराया तो उसके खाते में रुपये नहीं थे. मजदूर के खाते में रुपये आने की खबर चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, ब्रांच संचालक में बताया कि मजदूर के खाते में अरबों रुपये अचानक से आ गए थे. लेकिन दूसरे दिन खाते से रुपये वापस चले गए.

etv bharat
अरबपति बनने की खबर से मजदूर का खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले ईंट भट्टा मजदूर के खाते में गलती से करीब 31 अरब रुपये आ गए. इससे वह एक दिन के लिए अरबपति बन गया. एक बार नहीं मजदूर के खाते में दो बार रकम आ गई. जब मजदूर मिनी ब्रांच से रुपये निकालने गया, तब खाते में आई रकम का खुलासा हुआ. खाते की रकम सुनकर मजदूर के होश उड़ गए. अरबपति बनने की खबर से मजदूर का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हालांकि एक दिन बाद उसके खाते से पैसे वापस हो गए.

छिबरामऊ कोतवाली के कमालपुर गांव निवासी बिहारी लाल (45) राजस्थान में एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है. उसका बैंक ऑफ इंडिया में एक खाता है. बिहारी लाल के खाते में 31 अरब 7 करोड़ 49 लाख 45 हजार 625 रुपये गलती से आ गए थे. जब उसको रुपये की जरूरत पड़ी तो किसान निधि की रकम निकालने के लिए गांव में संचालित एक मिनी ब्रांच पहुंच गया. मिनी ब्रांच के संचालक ने उसका अकाउंट चेक किया तो वह चौंक गया. उसने देखा कि मजदूर के खाते में करीब 31 अरब रुपये पड़े हुए है. उसने खाताधारक को अकाउंट में पड़े रुपये के बारे में जानकारी दी, तो वह भी हैरान रह गया.

बिहारी लाल

पढ़ेंः जमीनी विवाद में मां ने दुधमुंही बच्ची को ट्रैक्टर के सामने फेंका, Video Viral

मजदूर के खाते में अरबों रुपये आने की जानकारी मिलते ही गांव के लोग भी चौंक गए और रुपये सुनकर दंग रह गए. रातों रात अरबपति बना मजदूर दूसरे दिन खाते से रुपये निकालने के लिए बैंक में गया तो वहां पर भीड़ देखकर वह वापस लौट आया. अचानक खाते में आई इतनी बड़ी रकम से मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन अगले दिन फिर अपना अकाउंट चेक कराया तो उसके खाते में रुपये नहीं थे. मजदूर के खाते में रुपये आने की खबर चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, ब्रांच संचालक में बताया कि मजदूर के खाते में अरबों रुपये अचानक से आ गए थे. लेकिन दूसरे दिन खाते से रुपये वापस चले गए.

etv bharat
अरबपति बनने की खबर से मजदूर का खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.