तिरुवनंतपुरम : केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में नौवीं कक्षा की छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में केदांगविला (Kedangavila) निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो नाबालिग छात्रा का बॉयफ्रेंड था.
जानकारी के अनुसार, आरोपी लड़की से मिलने उसके घर गया था. इस दौरान घर पर केवल छात्रा और उसकी बहन थीं. आरोपी की इस दौरान छात्रा से लड़ाई हो गई और उसने छात्रा के साथ मारपीट की. इसके बाद नाबालिग किशोरी अपने कमरे में गई और दरवाजा बंद कर आत्महत्या का प्रयास किया.
हालांकि, आरोपी और छात्रा की बहन ने किसी तरह दरवाजा खोलकर उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी. इसके बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया.
मृतक लड़की की बहन ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की थी. इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. बाद में, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, पोस्टमार्टम के बाद लड़की के शव को परिजनों को सौंप दिया गया.