ETV Bharat / bharat

लड़के को जबरन थूक चटवाया, छह गिरफ्तार

बिहार के गया जिले में वजीरगंज थानाक्षेत्र के कढ़ौना गांव में एक लड़के को कुछ व्यक्तियों के उपस्थिति में थूक चटवाने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में जांच के बाद पाया गया कि उक्त वायरल वीडियो कढ़ौना गांव का है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों को चिन्हित कर गांव से छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार व्यक्तियों ने इस घटना में संलिप्त होने की बात को स्वीकार किया.

छह गिरफ्तार
छह गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 3:37 AM IST

पटना : बिहार के गया जिले में वजीरगंज थानाक्षेत्र के कढ़ौना गांव में एक लड़के को कुछ व्यक्तियों के उपस्थिति में थूक चटवाने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है.बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा मंगलवार को देर शाम जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 12 अप्रैल की दोपहर गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सरकारी मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक वीडियो क्लिप प्राप्त हुई, जिसमें नजर आ रहा है कि एक लड़के को कुछ व्यक्तियों के उपस्थिति में थूक चटवाया जा रहा है.

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में जांच के बाद पाया गया कि उक्त वायरल वीडियो कढ़ौना गांव का है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों को चिन्हित कर गांव से छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार व्यक्तियों ने इस घटना में संलिप्त होने की बात को स्वीकार किया.

इस संबंध में वजीरगंज थाना में 12 अप्रैल को भादंसं, आईटी कानून और एससी-एसटी एक्ट कानून की संबंधित धाराओं के तहत 14 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित एसआईटी की छापामारी जारी है. जांच के क्रम में ज्ञात हुआ कि एक ही समुदाय के लड़के द्वारा लड़की को भगा कर ले जाने से संबंधित मामला है.

दो अप्रैल को गांव के मनोज मांझी (17) अपने ही गांव की एक लड़की (15) के साथ भाग गये थे जिसकी सूचना थाना को नहीं दी गई और चार अप्रैल को दोनों के परिवार वाले लड़का-लड़की को खोज कर अपने गांव ले आये और गांव के ही एक पूर्व मुखिया अबलू सिंह उर्फ अभय सिंह के दरवाजे पर ले गये.

अबलू सिंह उर्फ अभय सिंह की अध्यक्षता में पंचायत की गई जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा थूक जमीन पर गिरा कर मनोज मांझी से चटवाया गया.

पढ़ें - किशनगंज SHO हत्याकांड: बंगाल पुलिस ने 5 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, कुल 10 अरेस्ट

जांच के क्रम अभियुक्त गौतम कुमार के द्वारा बताया गया कि पूर्व मुखिया अबलू सिंह उर्फ अभय सिंह के द्वारा विडियो बनाने का आदेश दिया गया था. जांच के क्रम में गौतम कुमार का उपयोग किया गया मोबाइल जब्त किया गया है.

पुलिस के अनुसार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उक्त धटना को जातीय रूप देने की कोशिश की जा रही है एवं गलत अफवाह फैला कर तनाव उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे व्यक्तियों को भी चिन्हित कर उनसवों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.

पटना : बिहार के गया जिले में वजीरगंज थानाक्षेत्र के कढ़ौना गांव में एक लड़के को कुछ व्यक्तियों के उपस्थिति में थूक चटवाने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है.बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा मंगलवार को देर शाम जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 12 अप्रैल की दोपहर गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सरकारी मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक वीडियो क्लिप प्राप्त हुई, जिसमें नजर आ रहा है कि एक लड़के को कुछ व्यक्तियों के उपस्थिति में थूक चटवाया जा रहा है.

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में जांच के बाद पाया गया कि उक्त वायरल वीडियो कढ़ौना गांव का है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों को चिन्हित कर गांव से छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार व्यक्तियों ने इस घटना में संलिप्त होने की बात को स्वीकार किया.

इस संबंध में वजीरगंज थाना में 12 अप्रैल को भादंसं, आईटी कानून और एससी-एसटी एक्ट कानून की संबंधित धाराओं के तहत 14 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित एसआईटी की छापामारी जारी है. जांच के क्रम में ज्ञात हुआ कि एक ही समुदाय के लड़के द्वारा लड़की को भगा कर ले जाने से संबंधित मामला है.

दो अप्रैल को गांव के मनोज मांझी (17) अपने ही गांव की एक लड़की (15) के साथ भाग गये थे जिसकी सूचना थाना को नहीं दी गई और चार अप्रैल को दोनों के परिवार वाले लड़का-लड़की को खोज कर अपने गांव ले आये और गांव के ही एक पूर्व मुखिया अबलू सिंह उर्फ अभय सिंह के दरवाजे पर ले गये.

अबलू सिंह उर्फ अभय सिंह की अध्यक्षता में पंचायत की गई जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा थूक जमीन पर गिरा कर मनोज मांझी से चटवाया गया.

पढ़ें - किशनगंज SHO हत्याकांड: बंगाल पुलिस ने 5 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, कुल 10 अरेस्ट

जांच के क्रम अभियुक्त गौतम कुमार के द्वारा बताया गया कि पूर्व मुखिया अबलू सिंह उर्फ अभय सिंह के द्वारा विडियो बनाने का आदेश दिया गया था. जांच के क्रम में गौतम कुमार का उपयोग किया गया मोबाइल जब्त किया गया है.

पुलिस के अनुसार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उक्त धटना को जातीय रूप देने की कोशिश की जा रही है एवं गलत अफवाह फैला कर तनाव उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे व्यक्तियों को भी चिन्हित कर उनसवों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.