देवनहल्ली: विमान में सवार होने में देरी को लेकर सुरक्षा कर्मचारियों से बहस करने के बाद हवाईअड्डे पर बम विस्फोट की धमकी देने के आरोप में एक महिला को जेल भेज दिया गया है. यह घटना केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुई.
3 फरवरी को केरल की एक महिला बेंगलुरु से कोलकाता के लिए रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंची. महिला ने इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई445 का टिकट बुक कराया था. बोर्डिंग गेट नंबर 06 पर बैठने के दौरान, उसने हवाई अड्डे के सुरक्षा कर्मचारियों से बहस की कि उड़ान में देरी हो रही है. फिर उसने धमकी दी कि अगर वह जल्द नहीं गई तो वह हवाई अड्डे पर बम लगा देगी और उसे उड़ा देगी.
11 दिन की न्यायिक हिरासत : स्टाफ को धमकाने के बाद वह यात्रियों पर चिल्लाती रही कि उसने जगह पर बम रखा है और यात्रियों से कहा कि वे वापस जाएं. इसलिए सुरक्षाकर्मियों ने महिला को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया. बाद में पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. देवनहल्ली में जेएमएफसी अदालत ने महिला को 11 दिनों के लिए 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इससे पहले मई महीने में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बम की धमकी दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, हवाईअड्डा पुलिस नियंत्रण कक्ष को सुबह करीब 3.50 बजे एक फोन आया. जिसके तुरंत बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाइड ने सघन सर्च ऑपरेशन चलाया. लगभग घंटे भर की तलाशी के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने इस निष्कर्ष पर पहुंचे की बम की सूचना फर्जी थी.