ETV Bharat / bharat

Bomb in Gwalior Express: ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन में मिले विस्फोटक, बम स्क्वायड ने किया डिफ्यूज

Siwan News सिवान में ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन से विस्फोटक पदार्थ मिलने के बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया. जानकारी मिलने के बाद पटना से सिवान जाकर बम निरोधक दस्ते ने बरामद विस्फोटक पदार्थ को सेफ जोन में लेकर चले गए. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान पहुंची ट्रेन में मिले विस्फोटक
सिवान पहुंची ट्रेन में मिले विस्फोटक
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 7:25 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 1:00 PM IST

सिवान पहुंची ट्रेन में मिले विस्फोटक

सिवान: बिहार के सिवान में ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन से विस्फोटक सामग्री बरामद (Explosive Material In Siwan) हुई. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी. तभी पटना से बम निरोधक दस्ता वहां पहुंची और पानी में डालकर बम को डिफ्यूज किया. एडीजी रेल ने बताया कि आरपीएफ की टीम ट्रेन में शराब के लिए छापेमारी करने में जुटी थी. तभी इसकी जानकारी मिली. मामला सिवान रेलवे स्टेशन का है.

ये भी पढे़ं- Lakhisarai News: खाली प्लॉट में मिले पांच बम..! जांच में जुटी पुलिस

सिवान पहुंची ट्रेन में मिले विस्फोटक : जानकारी के मुताबिक रेलवे आरपीएफ की टीम के द्वारा शराब की छापेमारी चल रही थी. तभी एक आरपीएफ के जवान को ट्रेन में चार थैले में लावारिश हालत में कुछ नजर आया. उसे वह लेकर आरपीएफ थाने पहुंचकर एक जगह चारों थैले को टांग दिया. तभी वहां पर थानाध्यक्ष की नजर पड़ी. तभी उसने इसकी जानकारी मांगी. तभी सिपाही ने सारी बात बताई.

मौके पर पहुंचा बम स्क्वॉयड : जब उस झोले में थानाध्यक्ष को लगा कि यह विस्फोटक पदार्थ है. तभी रेलवे एडीजी को जानकारी दी गई. वहां कुछ ही घंटे में बम स्कॉवड की टीम पहुंंची और विस्फोटक सामग्री को डिफ्यूज कर दिया. रेलवे पुलिस ने बताया कि ग्वालियर एक्सप्रेस में शराब जांच के दरम्यान हवलदार सब्बीर मियां को 4 झोलों में अलग अलग विस्फोटक पदार्थ मिले थे. जीआरपी थानाध्यक्ष ने एडीजे रेल को जानकारी देने के बाद जीआरपी थाना खाली करा दिया. रात करीब 10 बजे बम निरोधक दस्ते ने कमान संभालकर बम को अपने साथ ले गई. बम निरोधक दस्ते के मुताबिक मामला अंडर कंट्रोल था, खतरे की कोई बात नहीं थी.

कैमरे पर कुछ भी नहीं बोले एडीजी शशि: जीआरपी रेल एडीजी ने शशि कुमार के नेतृत्व में पटना से बम निरोधक दस्ता भेजकर जीआरपी ऑफिस के पीछे के रास्ते से बाल्टी में विस्फोटकों को निकालकर दो बाल्टी में रखकर अपने साथ लेकर चली गयी. वहीं, बम निरोधक दस्ते ने 'कैमरे पर तो कुछ बोलने से मना कर दिया. लेकिन बम स्क्वायड ने मीडियाकर्मियों को बताया कि यह प्राथमिक तौर पर विस्फोटक लग रहा है.

''यह विस्फोटक पदार्थ है या बम है इसकी जांच करने के बाद ही कुछ भी बता सकते हैं. हमलोग सुरक्षित जगह पर ले जाकर रख सकेंगे. यह पदार्थ देखने में विस्फोटक लग रहा है. इसे डिफ्यूज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी''- शशि कुमार, बम स्क्वॉयड के हेड

जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शराब जांच के क्रम में ट्रेन से 4 झोला विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है. सूचना मिलने के बाद वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गयी. वहां से बम निरोधक दस्ते को भेजा गया और वहां से उनलोगों ने उठाकर जांच पड़ताल के लिए लेकर गए हैं.

सिवान पहुंची ट्रेन में मिले विस्फोटक

सिवान: बिहार के सिवान में ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन से विस्फोटक सामग्री बरामद (Explosive Material In Siwan) हुई. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी. तभी पटना से बम निरोधक दस्ता वहां पहुंची और पानी में डालकर बम को डिफ्यूज किया. एडीजी रेल ने बताया कि आरपीएफ की टीम ट्रेन में शराब के लिए छापेमारी करने में जुटी थी. तभी इसकी जानकारी मिली. मामला सिवान रेलवे स्टेशन का है.

ये भी पढे़ं- Lakhisarai News: खाली प्लॉट में मिले पांच बम..! जांच में जुटी पुलिस

सिवान पहुंची ट्रेन में मिले विस्फोटक : जानकारी के मुताबिक रेलवे आरपीएफ की टीम के द्वारा शराब की छापेमारी चल रही थी. तभी एक आरपीएफ के जवान को ट्रेन में चार थैले में लावारिश हालत में कुछ नजर आया. उसे वह लेकर आरपीएफ थाने पहुंचकर एक जगह चारों थैले को टांग दिया. तभी वहां पर थानाध्यक्ष की नजर पड़ी. तभी उसने इसकी जानकारी मांगी. तभी सिपाही ने सारी बात बताई.

मौके पर पहुंचा बम स्क्वॉयड : जब उस झोले में थानाध्यक्ष को लगा कि यह विस्फोटक पदार्थ है. तभी रेलवे एडीजी को जानकारी दी गई. वहां कुछ ही घंटे में बम स्कॉवड की टीम पहुंंची और विस्फोटक सामग्री को डिफ्यूज कर दिया. रेलवे पुलिस ने बताया कि ग्वालियर एक्सप्रेस में शराब जांच के दरम्यान हवलदार सब्बीर मियां को 4 झोलों में अलग अलग विस्फोटक पदार्थ मिले थे. जीआरपी थानाध्यक्ष ने एडीजे रेल को जानकारी देने के बाद जीआरपी थाना खाली करा दिया. रात करीब 10 बजे बम निरोधक दस्ते ने कमान संभालकर बम को अपने साथ ले गई. बम निरोधक दस्ते के मुताबिक मामला अंडर कंट्रोल था, खतरे की कोई बात नहीं थी.

कैमरे पर कुछ भी नहीं बोले एडीजी शशि: जीआरपी रेल एडीजी ने शशि कुमार के नेतृत्व में पटना से बम निरोधक दस्ता भेजकर जीआरपी ऑफिस के पीछे के रास्ते से बाल्टी में विस्फोटकों को निकालकर दो बाल्टी में रखकर अपने साथ लेकर चली गयी. वहीं, बम निरोधक दस्ते ने 'कैमरे पर तो कुछ बोलने से मना कर दिया. लेकिन बम स्क्वायड ने मीडियाकर्मियों को बताया कि यह प्राथमिक तौर पर विस्फोटक लग रहा है.

''यह विस्फोटक पदार्थ है या बम है इसकी जांच करने के बाद ही कुछ भी बता सकते हैं. हमलोग सुरक्षित जगह पर ले जाकर रख सकेंगे. यह पदार्थ देखने में विस्फोटक लग रहा है. इसे डिफ्यूज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी''- शशि कुमार, बम स्क्वॉयड के हेड

जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शराब जांच के क्रम में ट्रेन से 4 झोला विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है. सूचना मिलने के बाद वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गयी. वहां से बम निरोधक दस्ते को भेजा गया और वहां से उनलोगों ने उठाकर जांच पड़ताल के लिए लेकर गए हैं.

Last Updated : Mar 23, 2023, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.