ETV Bharat / bharat

Amisha Patel in Ranchi Court: रांची कोर्ट में हाजिर हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल, खुद पर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद - Amisha Patel in Ranchi Court

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल धोखाधड़ी मामले में सुनवाई के लिए रांची सिविल कोर्ट पहुंची. इस दौरान उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया. जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई का निर्देश दिया है.

Amisha Patel in Ranchi Court
Amisha Patel in Ranchi Court
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Jul 10, 2023, 3:31 PM IST

देखें वीडियो

रांची: चेक बाउंस मामले में झारखंड की राजधानी रांची के व्यवहार न्यायालय में बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल सशरीर हाजिर हुईं. 21 जून को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट की तरफ से बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल को सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया गया था, जिस आदेश पर सोमवार को अमीषा पटेल कोर्ट में हाजिर हुई और कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा.

ये भी पढ़ें: घूंघट में कोर्ट पहुंची गदर की सकीना, ढाई करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप

सुनवाई के दौरान अमीषा पटेल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया. जिस पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट की तरफ से अगली सुनवाई का निर्देश दिया गया है.

अमीषा पटेल को रखना होगा अपना पक्ष: शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के वकील ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को अपने पक्ष में बात रखने का हक होता है. उसी हक के आधार पर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने खुद को निर्दोष बताया है. शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह की वकील स्मिता पांडेय ने बताया कि अजय कुमार सिंह की तरफ से जिस सबूत के आधार पर केस फाइल किया गया है. उन सभी सबूतों के आधार पर अब आगे की ट्रायल चलेगी. जिसमें अभिनेत्री अमीषा पटेल को भी अपना पक्ष रखना होगा.

फिलहाल, अगली तारीख की डेट तय नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही कोर्ट की तरफ से अगली तारीख तय की जाएगी. जिसमें दोनों ओर से पक्ष रखा जाएगा.

ढाई करोड़ रुपए के चेक बाउंस का है केस: मालूम हो कि अमीषा पटेल पर रांची के फिल्म निर्माता अजय सिंह के द्वारा ढाई करोड़ रुपए के चेक बाउंस का केस रांची में दर्ज कराया गया है. वर्ष 2018 में फिल्म देसी मैजिक बनाने के लिए अमीषा पटेल के द्वारा अजय सिंह से ढाई करोड़ रुपए लिए गए थे. लेकिन फिल्म में नुकसान होने की वजह से फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह को अपना पैसा वापस नहीं मिल पाया. जिसके बाद अजय सिंह ने अमीषा पटेल से अपने पैसे की मांग की. जिस पर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अपने मुंबई आवास पर बुलाकर अजय सिंह को चेक दिया जो बाद में बाउंस हो गया.

इसी मामले में फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में अजय कुमार सिंह की तरफ से यह कहा गया है कि अमीषा पटेल ने उन्हें धोखा दिया है. वह पैसे वापस नहीं कर रही हैं.

देखें वीडियो

रांची: चेक बाउंस मामले में झारखंड की राजधानी रांची के व्यवहार न्यायालय में बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल सशरीर हाजिर हुईं. 21 जून को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट की तरफ से बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल को सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया गया था, जिस आदेश पर सोमवार को अमीषा पटेल कोर्ट में हाजिर हुई और कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा.

ये भी पढ़ें: घूंघट में कोर्ट पहुंची गदर की सकीना, ढाई करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप

सुनवाई के दौरान अमीषा पटेल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया. जिस पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट की तरफ से अगली सुनवाई का निर्देश दिया गया है.

अमीषा पटेल को रखना होगा अपना पक्ष: शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के वकील ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को अपने पक्ष में बात रखने का हक होता है. उसी हक के आधार पर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने खुद को निर्दोष बताया है. शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह की वकील स्मिता पांडेय ने बताया कि अजय कुमार सिंह की तरफ से जिस सबूत के आधार पर केस फाइल किया गया है. उन सभी सबूतों के आधार पर अब आगे की ट्रायल चलेगी. जिसमें अभिनेत्री अमीषा पटेल को भी अपना पक्ष रखना होगा.

फिलहाल, अगली तारीख की डेट तय नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही कोर्ट की तरफ से अगली तारीख तय की जाएगी. जिसमें दोनों ओर से पक्ष रखा जाएगा.

ढाई करोड़ रुपए के चेक बाउंस का है केस: मालूम हो कि अमीषा पटेल पर रांची के फिल्म निर्माता अजय सिंह के द्वारा ढाई करोड़ रुपए के चेक बाउंस का केस रांची में दर्ज कराया गया है. वर्ष 2018 में फिल्म देसी मैजिक बनाने के लिए अमीषा पटेल के द्वारा अजय सिंह से ढाई करोड़ रुपए लिए गए थे. लेकिन फिल्म में नुकसान होने की वजह से फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह को अपना पैसा वापस नहीं मिल पाया. जिसके बाद अजय सिंह ने अमीषा पटेल से अपने पैसे की मांग की. जिस पर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अपने मुंबई आवास पर बुलाकर अजय सिंह को चेक दिया जो बाद में बाउंस हो गया.

इसी मामले में फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में अजय कुमार सिंह की तरफ से यह कहा गया है कि अमीषा पटेल ने उन्हें धोखा दिया है. वह पैसे वापस नहीं कर रही हैं.

Last Updated : Jul 10, 2023, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.