ETV Bharat / bharat

john Abraham in Jodhpur : जोधपुर के डॉग होम फांउडेशन पहुंचे जॉन अब्राहम, अभिनेता ने की लोगों से ये अपील - john abraham in Rajasthan news today

बॉलीवुड अभिनेता घायल डॉग को देखने डॉग होम फाउंडेशन के अस्पताल पहुंचे. सोमवार को उन्होंने घायल डॉग के उपचार के लिए फाउंडेशन से संपर्क किया था. उसे ही देखने वो मंगलवार को पहुंचे.

Bollywood actor John abraham
अभिनेता जॉन अब्राहम
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 2:40 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 10:28 PM IST

डॉग होम फांउडेशन पहुंचे जॉन अब्राहम

जोधपुर. अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म वेदा की शूटिंग के लिए जोधपुर आए हुए हैं. जॉन अब्राहम जोधपुर में स्थित डॉग होम फाउंडेशन का काम देखकर काफी प्रभावित हुए. दरअसल सोमवार को एक घायल डॉग के सिलसिले में जॉन अब्राहम ने फाउंडेशन से संपर्क किया था. उसके बाद घायल डॉग को उनके हॉस्पिटल भेजा था. जिसे देखने के लिए मंगलवार को जॉन खुद डॉग होम फाउंडेशन पहुंचे.

फाउंडेशन के अध्यक्ष कुलदीप खत्री ने बताया कि जॉन खुद एनिमल लवर है. इसलिए वे एनिमल को लेकर बेहद सजग रहते हैं. ऐसे में वे स्वयं घायल डॉग की स्थिति देखने के लिए हमारे फांउडेशन पहुंचे. हमारे यहां उपचार की व्यवस्था देखकर वे काफी प्रभावित हुए. उन्होंने पूरा फांउडेशन विजिट किया. वहां हाल ही में लाए गए दो उंट के बच्चे को देखकर जॉन ने उनको दुलार दिया. जॉन फाउंडेशन के कामों के लिए सहयोग देने की बात कही. साथ ही जानवरों के प्रति हिंसा का नहीं करने की अपील की.

Bollywood actor John abraham
अभिनेता जॉन अब्राहम

इसे भी पढ़ें - फिल्म शूटिंग के दौरान डकैत निर्भय गुर्जर और पुलिस के बीच मुठभेड़, जमकर हुई गोलीबारी

कर रहे हैं वेदा की शूटिंग: जॉन अब्राहम पिछले दो से तीन माह से जोधपुर में अपनी आने वाली फिल्म वेदा की शूटिंग के लिए लगातार आ रहे हैं. कई दिनों तक शूटिंग एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज व आसपास के क्षेत्रों में हुए हैं. घंटाघर क्षेत्र में भी रात को शूटिंग हुई. जॉन अपनी इस फिल्म में बंटी और बबली—2 की अभिनेत्री शरवरी के मेंटोर की भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन निखिल आडवानी कर रहे हैं. फिल्म के इसी साल रिलिज होने की संभावना है.

फाउंडेशन कर रहा है काम: खत्री बताते हैं कि हमारा फाउंडेशन घायल व बीमार डॉग के उपचार का काम करता है. हमारी खुद की एंबुलेंस है. हमारे पास सूचना आने पर हम एनिमल को लेकर आते हैं और उसका उपचार करते हैं. इस काम में हमें कई लोगों का सहयोग भी मिलता है. हमारा प्रयास किसी भी घायल जानवर को उपचार उपलब्ध कराना है, क्योंकि उनमें भी आखिर जान होती है.

डॉग होम फांउडेशन पहुंचे जॉन अब्राहम

जोधपुर. अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म वेदा की शूटिंग के लिए जोधपुर आए हुए हैं. जॉन अब्राहम जोधपुर में स्थित डॉग होम फाउंडेशन का काम देखकर काफी प्रभावित हुए. दरअसल सोमवार को एक घायल डॉग के सिलसिले में जॉन अब्राहम ने फाउंडेशन से संपर्क किया था. उसके बाद घायल डॉग को उनके हॉस्पिटल भेजा था. जिसे देखने के लिए मंगलवार को जॉन खुद डॉग होम फाउंडेशन पहुंचे.

फाउंडेशन के अध्यक्ष कुलदीप खत्री ने बताया कि जॉन खुद एनिमल लवर है. इसलिए वे एनिमल को लेकर बेहद सजग रहते हैं. ऐसे में वे स्वयं घायल डॉग की स्थिति देखने के लिए हमारे फांउडेशन पहुंचे. हमारे यहां उपचार की व्यवस्था देखकर वे काफी प्रभावित हुए. उन्होंने पूरा फांउडेशन विजिट किया. वहां हाल ही में लाए गए दो उंट के बच्चे को देखकर जॉन ने उनको दुलार दिया. जॉन फाउंडेशन के कामों के लिए सहयोग देने की बात कही. साथ ही जानवरों के प्रति हिंसा का नहीं करने की अपील की.

Bollywood actor John abraham
अभिनेता जॉन अब्राहम

इसे भी पढ़ें - फिल्म शूटिंग के दौरान डकैत निर्भय गुर्जर और पुलिस के बीच मुठभेड़, जमकर हुई गोलीबारी

कर रहे हैं वेदा की शूटिंग: जॉन अब्राहम पिछले दो से तीन माह से जोधपुर में अपनी आने वाली फिल्म वेदा की शूटिंग के लिए लगातार आ रहे हैं. कई दिनों तक शूटिंग एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज व आसपास के क्षेत्रों में हुए हैं. घंटाघर क्षेत्र में भी रात को शूटिंग हुई. जॉन अपनी इस फिल्म में बंटी और बबली—2 की अभिनेत्री शरवरी के मेंटोर की भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन निखिल आडवानी कर रहे हैं. फिल्म के इसी साल रिलिज होने की संभावना है.

फाउंडेशन कर रहा है काम: खत्री बताते हैं कि हमारा फाउंडेशन घायल व बीमार डॉग के उपचार का काम करता है. हमारी खुद की एंबुलेंस है. हमारे पास सूचना आने पर हम एनिमल को लेकर आते हैं और उसका उपचार करते हैं. इस काम में हमें कई लोगों का सहयोग भी मिलता है. हमारा प्रयास किसी भी घायल जानवर को उपचार उपलब्ध कराना है, क्योंकि उनमें भी आखिर जान होती है.

Last Updated : Aug 9, 2023, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.