ETV Bharat / bharat

नागपुर में लापता हुए तीन बच्चों के शव कार में मिले, दम घुटने से मौत होने की आशंका - लापता हुए तीन बच्चों के शव

महाराष्ट्र के नागपुर में बीते शनिवार को लापता हुए तीन बच्चों के शव सोमवार को इलाके में खड़ी एक कार से बरामद हुए हैं. यह कार इलाके में लंबे समय से खराब खड़ी है. पुलिस का कहना है कि बच्चे इस कार में बैठ गए और फिर उससे बाहर नहीं निकल पाए, जिसके चलते दम घुटने से उनकी मौत हो गई.

bodies of three children found in the car
तीन बच्चों के शव कार में मिले
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 3:19 PM IST

नागपुर: पचपावली थाना क्षेत्र के फारूक नगर से शनिवार की रात लापता हुए तीन बच्चों के शव रविवार की रात फारूक नगर में एक क्षतिग्रस्त कार में मिले. घटना के बाद सोमवार को पुलिस की जांच इस मामले में कहां तक पहुंची है, इसकी जानकारी दी है. प्रारंभिक जांच के अनुसार नगर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने संभावना जताई है कि तीनों बच्चों की मौत दम घुटने से हुई है. शनिवार दोपहर तीनों बच्चे लापता हो गए थे.

रात करीब सात बजे पचपावली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया तो कई लोगों ने कहा कि उन्होंने बच्चों को इधर-उधर देखा. कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. लापता बच्चों के इलाके से बाहर नहीं जाने की पुष्टि होने के बाद रविवार को इलाके में फिर से तलाशी अभियान चलाया गया. इसी दौरान उन लड़के-लड़कियों के शव एक साथ एक कार में बरामद हुए. पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच जारी है.

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच के निर्देश दिए जाएंगे. फिलहाल आकस्मिक मौत मान कर जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि बच्चे खेलने के मकसद से कार में घुसे होंगे. कार का दरवाजा बाहर से खुल रहा था. लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुलने के कारण वे बाहर नहीं निकल सके. कार टूट गई थी. प्रथम दृष्टया तीनों बच्चों की मौत दम घुटने से मानी जा रही है. पुलिस को प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है.

रिपोर्ट में यह सामने आया है कि बच्चों के शरीर पर कोई चोट या अन्य निशान नहीं पाए गए हैं. नागपुर पुलिस फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उसके बाद बच्चों की मौत का सही कारण सामने आएगा. उन्होंने कहा है कि इस बारे में पुख्ता जानकारी पता चल सकेगी.

शनिवार की रात जब पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाके में तलाशी अभियान चलाया तो कुछ ने फ्लैशलाइट की मदद से कार में झांका. चर्चा शुरू हो गई है कि उस वक्त कार में बच्चों के शव नहीं देखे गए थे. कार पर इतनी धूल थी कि अंदर कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. हालांकि कल जब माइक्रो कॉम्बिंग ऑपरेशन किया गया, तो तीनों बच्चों के शव मिले.

नागपुर: पचपावली थाना क्षेत्र के फारूक नगर से शनिवार की रात लापता हुए तीन बच्चों के शव रविवार की रात फारूक नगर में एक क्षतिग्रस्त कार में मिले. घटना के बाद सोमवार को पुलिस की जांच इस मामले में कहां तक पहुंची है, इसकी जानकारी दी है. प्रारंभिक जांच के अनुसार नगर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने संभावना जताई है कि तीनों बच्चों की मौत दम घुटने से हुई है. शनिवार दोपहर तीनों बच्चे लापता हो गए थे.

रात करीब सात बजे पचपावली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया तो कई लोगों ने कहा कि उन्होंने बच्चों को इधर-उधर देखा. कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. लापता बच्चों के इलाके से बाहर नहीं जाने की पुष्टि होने के बाद रविवार को इलाके में फिर से तलाशी अभियान चलाया गया. इसी दौरान उन लड़के-लड़कियों के शव एक साथ एक कार में बरामद हुए. पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच जारी है.

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच के निर्देश दिए जाएंगे. फिलहाल आकस्मिक मौत मान कर जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि बच्चे खेलने के मकसद से कार में घुसे होंगे. कार का दरवाजा बाहर से खुल रहा था. लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुलने के कारण वे बाहर नहीं निकल सके. कार टूट गई थी. प्रथम दृष्टया तीनों बच्चों की मौत दम घुटने से मानी जा रही है. पुलिस को प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है.

रिपोर्ट में यह सामने आया है कि बच्चों के शरीर पर कोई चोट या अन्य निशान नहीं पाए गए हैं. नागपुर पुलिस फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उसके बाद बच्चों की मौत का सही कारण सामने आएगा. उन्होंने कहा है कि इस बारे में पुख्ता जानकारी पता चल सकेगी.

शनिवार की रात जब पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाके में तलाशी अभियान चलाया तो कुछ ने फ्लैशलाइट की मदद से कार में झांका. चर्चा शुरू हो गई है कि उस वक्त कार में बच्चों के शव नहीं देखे गए थे. कार पर इतनी धूल थी कि अंदर कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. हालांकि कल जब माइक्रो कॉम्बिंग ऑपरेशन किया गया, तो तीनों बच्चों के शव मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.