चिक्कमगलुरु : कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में झील में नहाने गए पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पांचों युवक झील में नहा रहे थे, जिसके बाद से वे लापता हो गए थे. पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और युवकों के शवों को बरामद किया.
मामला चिक्कमगलुरु तालुक के वस्तारे के पास हिरेकेरे का है.
यह भी पढ़ें- ट्रेड यूनियनों का दावा, 26 नवंबर की हड़ताल में 25 करोड़ श्रमिक होंगे शामिल
बताया जा रहा है कि इन पांच युवाओं में से दो युवक इलाके के ही निवासी हैं और तीन अन्य हैं, जिनके बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, पांचों के नाम रघु (22), दिलीप (24), संदीप (23), दीपक (25) और सुदीप (22) हैं, जिनका शव बरामद किया गया है. घटना अल्तूर पुलिस थाना क्षेत्र की है.