पटना: राजधानी पटना के मनेर के शेरपुर मंदिर के पास गंगा नदी में सवारियों से भरी दो नाव आपस में टकरा गई (Boats Collided In Maner). जिसमें एक नाव डूब गई (Boat Capsized In River Ganga) है. नाव पर सवार लगभग 55 लोग चारा लाने गए थे. वापसी में गंगा पार करते समय अचानक बीच गंगा नदी में नाव डूब गई. नाव पर सवार बाकी लोग तैर कर बाहर निकल गए है. लापता में खिलाड़ी राय, कुमकुम, प्रीति, आरती, छठू राय और वासुदेव राय की पुत्री और पूजन के घर के एक महिला समेत सभी लोगों की खोजबीन की जा रही है. जिनका अभी तक पता नही चला है.
ये भी पढ़ेंः दानापुर में गंगा नदी में नाव पलटी, 10 लापता.. 55 लोग थे सवार
55 लोग थे नाव पर सवारः दानापुर प्रभारी एसडीओ, डीसीएलआर ने बताया कि दाउदपुर के लगभग 55 लोग नाव पर सवार होकर गंगा पार पशुओं का चारा लाने गए थे और घर आते समय नाव डूब गई. जिसमें से चार से पांच लोगों की लापता होने की बात बताई जा रही है. NDRF की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- समोसा खाने की बात कहकर घर से निकले थे 4 दोस्त, 2 KM दूर गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबे
"नाव पर 50-55 लोग सवार थे. गंगा उस पार कर कोई सब्जी तोड़ने तो कोई पशुओं का चारा लेने गए थे. उधर से आते समय बीच गंगा नदी में नाव पलट गई, जिसमें सभी गंगा में डूब गए. 20-25 लोगों को बाहर निकाला गया है. अभी भी 20-25 लोग लापता है. उसमें एक छोटी बच्ची भी लापता है." - स्थानीय
परिजनों में मचा हाहाकार : समाजसेवी बृज कुमार और नाविक रमेश समेत आदि ने बताया कि प्रत्येक दिन के तरह रविवार को करीब 11 बजे दाउदपुर घाट से छोटा नाव पर सवार होकर करीब 55 महिला और पुरुष दियारा के गंगहारा में टापू से घास लाने गए थे. घास लेकर लौटने के दौरान शेरपुर के सामने बीच गंगा नदी में अचानक नाव पलटने से नाव पर सवार सभी गंगा नदी में कूद गए और करीब 45 लोगों किसी तरह तैर कर बाहर निकाल गए है. 10 लोगों में महिला और पुरुष दोनों लापता हैं. जिसकी खोजबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि बड़ा नाव से टार्च के लाइट से शेरपुर घाट से गंगहरा टापू पर लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है. अभी तक लापता लोगों का पता नही चला है.
"दियारा के गंगाहरा टापू से घास लेकर लौट रहे छोटा नाव डूबने से 10 महिला-पुरुष लापता हैं. जिसकी खोजबीन की जा रही है. नाव पर सवार 44 लोग तैर कर बाहर निकाल गए हैं. रात होने के कारण लापता लोगों को खोजबीन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह घटना मनेर के शेरपुर के पास गंगा नदी में घटी है." - सफीर आलम, शाहपुर थानाध्यक्ष