ETV Bharat / bharat

खूंटी में ट्रिपल मर्डरः चार किमी तक पुलिसकर्मियों ने कंधे पर ढोया शव, दहशत में पुरुष छोड़ भागे हैं गांव - Kodelebe village khunti

खूंटी ट्रिपल मर्डर (Blind Triple Murder Khunti) से सनसनी फैल गई है. अतिनक्सल प्रभावित और अति पिछड़े गांव कोदेलेबे में पहले तो घटना को छिपाने की भरपूर कोशिश की गई और जब सूचना मिलने पर 40 घंटे बाद पुलिस पहुंची तो लाश गांव में ही पड़ी थी और गांव के पुरुष गांव छोड़कर गायब थे. पुलिसकर्मियों को किसी तरह कंधे पर चार किलोमीटर तक शवों को ढोकर सड़क तक पहुंचाना पड़ा.

Blind Triple Murder Khunti
पुलिसकर्मियों को कंधे पर ले जाना पड़ा शव
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 8:24 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 8:30 PM IST

खूंटी: खूंटी के अड़की में ट्रिपल मर्डर (Blind Triple Murder Khunti) से सनसनी फल गई है. सनसनीखेज वारदात से लोग दहशत में हैं, पुरुषों और महिलाओं ने गांव छोड़ दिया है. शुक्रवार को कोदेलेबे गांव में कोई पुरुष नहीं मिला. गांव में सिर्फ बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे दिखे, लेकिन कोई भी घटना को लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. इधर अतिनक्सल प्रभावित कोदेलेबे गांव के विकास से दूर होने और पुरुषों के गांव छोड़ देने से 40 घंटे बाद पुलिसकर्मियों को शवों को कंधे पर लादकर पहाड़ों के रास्ते चार किलोमीटर पैदल जाना पड़ा.

ऐसे में पुलिस को इस ब्लाइंड ट्रिपल मर्डर को सुलझाने में मशक्कत करनी पड़ेगी. बहरहाल पुलिस हत्या की वजहों को तलाशने में जुटी है. इधर गांव वाले घटना को छिपाने के लिए प्रयास करते रहे. इसके लिए परिजनों को भी धमकाया गया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि ग्रामीण क्या छिपाना चाह रहे थे.

ये भी पढ़ें-खूंटी में ट्रिपल मर्डर से बेखबर थी पुलिस, 36 घंटे बाद घटनास्थल के लिए रवाना


अड़की के कोदेलेबे गांव के ग्राम प्रधान बयार सिंह मुंडा, उनके बेटे बुधराम मुंडा और बेटे की पत्नी मनी मुंडाइन की हत्या कर दी गई. उनके पोते छह साल के एतवा मुंडा को भी हत्यारों ने मारने की कोशिश की. लेकिन वो किसी तरह बच गया. इधर, घटना के 40 घंटे बाद पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए साथ ले गई. वहीं घायल बच्चे को अस्पताल भेजा. इधर, हत्या क्यों की गई इसे लेकर कोई भी कुछ नहीं बता रहा है. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है की उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्याः बता दें कि कोदेलेबे गांव में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या अलग-अलग जगह पर की गई. पहले ग्राम प्रधान को अलग ले जाकर मारा गया, फिर ग्राम प्रधान के बेटे और बहू की हत्या घर से 100 मीटर दूरी पर की गई. मृतक के घर पर इस समय रिश्तेदार हैं, लेकिन वो घटना के बारे में कुछ बता नहीं पा रहे हैं.

Blind Triple Murder Khunti men left Kodelebe village in panic Policemen carried dead bodies on shoulders four km
खूंटी ट्रिपल मर्डर

लाठी डंडे से प्रहार कर ली गई जानः कुछ रिश्तेदारों ने बताया कि लाठी, डंडे, पत्थर और धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई है,लेकिन हत्या क्यों हुई ये उन्हें नहीं पता. हालांकि दबी जुबान में उन्होंने ये कहा कि हत्या के बाद कल और आज ग्राम सभा की बैठक हुई थी. अब मृतकों को दफनाने की तैयारी की जा रही है. इधर, गुरुवार को ईटीवी भारत पर प्रकाशित खबर के बाद शुक्रवार को खूंटी पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया. वहीं घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

Blind Triple Murder Khunti
कोदेलेबे गांव में ग्राम प्रधान के पोते को भी हुई मारने की कोशिश

पहाड़ी रास्ते से गांव पहुंची पुलिसः बता दें कि अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र और दुर्गम रास्ते चलकर पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची थी. लेकिन जब शवों को घटनास्थल से पोस्टमार्टम के लिए ले जाना पड़ा तो पुलिस के पसीने छूट गए. जंगल और ऊंची पहाड़ियों के बीच खस्ताहाल रास्ते से होकर जवानों ने कंधों पर शव को ढोकर सड़क तक पहुंचाया. इधर इस पूरे मामले पर जहां ग्रामीण व परिजन चुप थे तो घटनास्थल पर पहुंची पुलिस भी कुछ बोलने को तैयार नहीं दिखी. पुलिसकर्मियों का कहना था कि अनुसंधान के बाद कुछ कह पाएंगे.

Blind Triple Murder Khunti
खूंटी के कोदेलेबे गांव में इनकी हत्या हुई


विकास से दूर है गांवः गौरतलब है कि अड़की के कोदेलेबे गांव घोर नक्सल प्रभावित इलाका है और यह इलाका अब भी विकास से कोसों दूर हैं. इस गांव से सड़क तक जाने के लिए करीब 4 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है और यही वजह है की शव को पुलिसकर्मियों ने कंधे पर टांगा और सड़क तक ले गए. जिससे ये समझा जा सकता है की आखिर ये इलाका कितना पिछड़ा हुआ है.

Blind Triple Murder Khunti
खूंटी के कोदेलेबे गांव में इनकी हत्या हुई
Blind Triple Murder Khunti
कोदेलेबे गांव में मारी गई ग्राम प्रधान की बहू का फाइल फोटो

ये है पूरा मामलाः बता दें कि जिले के अड़की थाना क्षेत्र के मदहातु पंचायत के कोदेलेबे गांव में ग्राम प्रधान मुड़ा मुंडा उनके बेटे सिंगा मुंडा और बहू सिदिमा देवी की हत्या तेज धार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. घटना बुधवार रात लगभग 12 से 1 बजे की बताई जा रही है. हालांकि डरे सहमे घरवालों और ग्रामीणों ने किसी को इसकी जानकारी काफी देर तक नहीं दी थी.

बुधवार दिन भर लाश घर में ही पड़े रहे. मृतक ग्राम प्रधान के रिश्तेदारों ने बताया कि बुधवार रात को कुछ दबंगों ने घर मे घुसकर उसकी हत्या कर दी और हत्या को छिपाने के लिए गांव में दिन भर ग्राम सभा हुई. ग्राम सभा के लोगों ने मृतक के रिश्तेदारों और गांव के लोगों को डराया और धमकाया जिसके कारण हत्या की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है.

खूंटी: खूंटी के अड़की में ट्रिपल मर्डर (Blind Triple Murder Khunti) से सनसनी फल गई है. सनसनीखेज वारदात से लोग दहशत में हैं, पुरुषों और महिलाओं ने गांव छोड़ दिया है. शुक्रवार को कोदेलेबे गांव में कोई पुरुष नहीं मिला. गांव में सिर्फ बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे दिखे, लेकिन कोई भी घटना को लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. इधर अतिनक्सल प्रभावित कोदेलेबे गांव के विकास से दूर होने और पुरुषों के गांव छोड़ देने से 40 घंटे बाद पुलिसकर्मियों को शवों को कंधे पर लादकर पहाड़ों के रास्ते चार किलोमीटर पैदल जाना पड़ा.

ऐसे में पुलिस को इस ब्लाइंड ट्रिपल मर्डर को सुलझाने में मशक्कत करनी पड़ेगी. बहरहाल पुलिस हत्या की वजहों को तलाशने में जुटी है. इधर गांव वाले घटना को छिपाने के लिए प्रयास करते रहे. इसके लिए परिजनों को भी धमकाया गया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि ग्रामीण क्या छिपाना चाह रहे थे.

ये भी पढ़ें-खूंटी में ट्रिपल मर्डर से बेखबर थी पुलिस, 36 घंटे बाद घटनास्थल के लिए रवाना


अड़की के कोदेलेबे गांव के ग्राम प्रधान बयार सिंह मुंडा, उनके बेटे बुधराम मुंडा और बेटे की पत्नी मनी मुंडाइन की हत्या कर दी गई. उनके पोते छह साल के एतवा मुंडा को भी हत्यारों ने मारने की कोशिश की. लेकिन वो किसी तरह बच गया. इधर, घटना के 40 घंटे बाद पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए साथ ले गई. वहीं घायल बच्चे को अस्पताल भेजा. इधर, हत्या क्यों की गई इसे लेकर कोई भी कुछ नहीं बता रहा है. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है की उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्याः बता दें कि कोदेलेबे गांव में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या अलग-अलग जगह पर की गई. पहले ग्राम प्रधान को अलग ले जाकर मारा गया, फिर ग्राम प्रधान के बेटे और बहू की हत्या घर से 100 मीटर दूरी पर की गई. मृतक के घर पर इस समय रिश्तेदार हैं, लेकिन वो घटना के बारे में कुछ बता नहीं पा रहे हैं.

Blind Triple Murder Khunti men left Kodelebe village in panic Policemen carried dead bodies on shoulders four km
खूंटी ट्रिपल मर्डर

लाठी डंडे से प्रहार कर ली गई जानः कुछ रिश्तेदारों ने बताया कि लाठी, डंडे, पत्थर और धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई है,लेकिन हत्या क्यों हुई ये उन्हें नहीं पता. हालांकि दबी जुबान में उन्होंने ये कहा कि हत्या के बाद कल और आज ग्राम सभा की बैठक हुई थी. अब मृतकों को दफनाने की तैयारी की जा रही है. इधर, गुरुवार को ईटीवी भारत पर प्रकाशित खबर के बाद शुक्रवार को खूंटी पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया. वहीं घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

Blind Triple Murder Khunti
कोदेलेबे गांव में ग्राम प्रधान के पोते को भी हुई मारने की कोशिश

पहाड़ी रास्ते से गांव पहुंची पुलिसः बता दें कि अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र और दुर्गम रास्ते चलकर पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची थी. लेकिन जब शवों को घटनास्थल से पोस्टमार्टम के लिए ले जाना पड़ा तो पुलिस के पसीने छूट गए. जंगल और ऊंची पहाड़ियों के बीच खस्ताहाल रास्ते से होकर जवानों ने कंधों पर शव को ढोकर सड़क तक पहुंचाया. इधर इस पूरे मामले पर जहां ग्रामीण व परिजन चुप थे तो घटनास्थल पर पहुंची पुलिस भी कुछ बोलने को तैयार नहीं दिखी. पुलिसकर्मियों का कहना था कि अनुसंधान के बाद कुछ कह पाएंगे.

Blind Triple Murder Khunti
खूंटी के कोदेलेबे गांव में इनकी हत्या हुई


विकास से दूर है गांवः गौरतलब है कि अड़की के कोदेलेबे गांव घोर नक्सल प्रभावित इलाका है और यह इलाका अब भी विकास से कोसों दूर हैं. इस गांव से सड़क तक जाने के लिए करीब 4 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है और यही वजह है की शव को पुलिसकर्मियों ने कंधे पर टांगा और सड़क तक ले गए. जिससे ये समझा जा सकता है की आखिर ये इलाका कितना पिछड़ा हुआ है.

Blind Triple Murder Khunti
खूंटी के कोदेलेबे गांव में इनकी हत्या हुई
Blind Triple Murder Khunti
कोदेलेबे गांव में मारी गई ग्राम प्रधान की बहू का फाइल फोटो

ये है पूरा मामलाः बता दें कि जिले के अड़की थाना क्षेत्र के मदहातु पंचायत के कोदेलेबे गांव में ग्राम प्रधान मुड़ा मुंडा उनके बेटे सिंगा मुंडा और बहू सिदिमा देवी की हत्या तेज धार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. घटना बुधवार रात लगभग 12 से 1 बजे की बताई जा रही है. हालांकि डरे सहमे घरवालों और ग्रामीणों ने किसी को इसकी जानकारी काफी देर तक नहीं दी थी.

बुधवार दिन भर लाश घर में ही पड़े रहे. मृतक ग्राम प्रधान के रिश्तेदारों ने बताया कि बुधवार रात को कुछ दबंगों ने घर मे घुसकर उसकी हत्या कर दी और हत्या को छिपाने के लिए गांव में दिन भर ग्राम सभा हुई. ग्राम सभा के लोगों ने मृतक के रिश्तेदारों और गांव के लोगों को डराया और धमकाया जिसके कारण हत्या की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है.

Last Updated : Sep 2, 2022, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.