ETV Bharat / bharat

नेत्रहीन छात्र ने JEE Advanced में हासिल की 20वीं रैंक, बोले- IT कंपनी की स्थापना करना मकसद

हैदराबाद के निजामपेट के रहने वाले नेत्रहीन छात्र पोंगुरु भानु ने जेईई एडवांस में दृष्टिहीन श्रेणी में 20वीं रैंक हासिल की है. आइए जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी...

Ponguru Bhanu
पोंगुरु भानु
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 11:51 AM IST

Updated : Jun 19, 2023, 12:02 PM IST

हैदराबाद: हैदराबाद के निजामपेट के नेत्रहीन छात्र पोंगुरु भानु ने जेईई एडवांस में दृष्टिहीन श्रेणी में 20वीं रैंक हासिल की है. उसके बाद उनके घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. अब पोंगुरु भानु का लक्ष्य उस दुनिया को देखना है जो वह नहीं देख सकता हैं. पोंगुरु भानु की राष्ट्रीय आम रैंकिंग 7,333 आई है. जेईई एडवांस के परिणामों में 20वीं रैंक हासिल करने वाले नेत्रहीन छात्र पोंगुरु भानु कहते हैं कि उनका उद्देश्य एक आईटी कंपनी की स्थापना करना है.

पोंगुरु भानु कहते हैं वो कक्षा में पहली बेंच पर बैठता थे. मैंने सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जो ई-पुस्तकें पढ़ता है. भानु ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. भानु ने का कि उनका लक्ष्य एक आईटी कंपनी स्थापित करना है. औरे आगे आईआईटी खड़गपुर में कंप्यूटर साइंस पढ़ना चाहते हैं.

भानु ने कहा कि आठवीं कक्षा में जेईई हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है. मेरा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सभी गरीब छात्रों के लिए सॉफ्टवेयर शिक्षा को सुलभ बनाना है. जेईई की तैयारी कर रहे छात्रों को शुरू से ही एक ही तरह की किताबों का पालन करना चाहिए. यह इस बारे में नहीं है कि हमने कब शुरुआत की? और आपने कब तक पढ़ा? उसकी जगह योजना के अनुसार पढ़ाई करेंगे तो लक्ष्य की प्राप्ति होगी.

ये भी पढ़ें-

JEE Advanced 2023: मलय केडिया ने सेल्फ स्टडी से हासिल की 8वीं रैंक, IIT बॉम्बे से करेंगे बीटेक

JEE ADVANCED 2023 में प्रभव खंडेलवाल की छठीं रैंक, जेईई मेन में कमजोर रैंकिंग के बाद बदली स्ट्रैटजी से मिली सफलता

Jee Main Result: ईडब्ल्यूएस आरक्षण सामान्य गरीब छात्रों के लिए बना वरदान, जानें कैसे

नेशनल में सभी तीन प्रवेश परीक्षाओं में पहली रैंक तेलगू छात्रों की: वर्तमान शैक्षणिक वर्ष (2023-24) में तेलुगु राज्यों के छात्रों ने बीटेक और एमबीबीएस सीटों को भरने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सभी तीन प्रवेश परीक्षाओं में प्रथम रैंक हासिल करके राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया है. सिंगाराजू वेंकट कौंडिन्य (हैदराबाद) ने 30 अप्रैल को घोषित जेईई मेन में 300 में से 300 अंक हासिल करके पहली रैंक हासिल की.

इस महीने की 13 तारीख को घोषित एनईईटी-यूजी के नतीजों में आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने पहला स्थान हासिल किया. 720 में से 720 अंक के हासिल किए. नवीनतम जेईई एडवांस के परिणामों में हैदराबाद के वाविला चिदविलास रेड्डी ने 360 में से 341 अंक हासिल किए और पहली रैंक हासिल की है.

हैदराबाद: हैदराबाद के निजामपेट के नेत्रहीन छात्र पोंगुरु भानु ने जेईई एडवांस में दृष्टिहीन श्रेणी में 20वीं रैंक हासिल की है. उसके बाद उनके घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. अब पोंगुरु भानु का लक्ष्य उस दुनिया को देखना है जो वह नहीं देख सकता हैं. पोंगुरु भानु की राष्ट्रीय आम रैंकिंग 7,333 आई है. जेईई एडवांस के परिणामों में 20वीं रैंक हासिल करने वाले नेत्रहीन छात्र पोंगुरु भानु कहते हैं कि उनका उद्देश्य एक आईटी कंपनी की स्थापना करना है.

पोंगुरु भानु कहते हैं वो कक्षा में पहली बेंच पर बैठता थे. मैंने सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जो ई-पुस्तकें पढ़ता है. भानु ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. भानु ने का कि उनका लक्ष्य एक आईटी कंपनी स्थापित करना है. औरे आगे आईआईटी खड़गपुर में कंप्यूटर साइंस पढ़ना चाहते हैं.

भानु ने कहा कि आठवीं कक्षा में जेईई हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है. मेरा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सभी गरीब छात्रों के लिए सॉफ्टवेयर शिक्षा को सुलभ बनाना है. जेईई की तैयारी कर रहे छात्रों को शुरू से ही एक ही तरह की किताबों का पालन करना चाहिए. यह इस बारे में नहीं है कि हमने कब शुरुआत की? और आपने कब तक पढ़ा? उसकी जगह योजना के अनुसार पढ़ाई करेंगे तो लक्ष्य की प्राप्ति होगी.

ये भी पढ़ें-

JEE Advanced 2023: मलय केडिया ने सेल्फ स्टडी से हासिल की 8वीं रैंक, IIT बॉम्बे से करेंगे बीटेक

JEE ADVANCED 2023 में प्रभव खंडेलवाल की छठीं रैंक, जेईई मेन में कमजोर रैंकिंग के बाद बदली स्ट्रैटजी से मिली सफलता

Jee Main Result: ईडब्ल्यूएस आरक्षण सामान्य गरीब छात्रों के लिए बना वरदान, जानें कैसे

नेशनल में सभी तीन प्रवेश परीक्षाओं में पहली रैंक तेलगू छात्रों की: वर्तमान शैक्षणिक वर्ष (2023-24) में तेलुगु राज्यों के छात्रों ने बीटेक और एमबीबीएस सीटों को भरने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सभी तीन प्रवेश परीक्षाओं में प्रथम रैंक हासिल करके राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया है. सिंगाराजू वेंकट कौंडिन्य (हैदराबाद) ने 30 अप्रैल को घोषित जेईई मेन में 300 में से 300 अंक हासिल करके पहली रैंक हासिल की.

इस महीने की 13 तारीख को घोषित एनईईटी-यूजी के नतीजों में आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने पहला स्थान हासिल किया. 720 में से 720 अंक के हासिल किए. नवीनतम जेईई एडवांस के परिणामों में हैदराबाद के वाविला चिदविलास रेड्डी ने 360 में से 341 अंक हासिल किए और पहली रैंक हासिल की है.

Last Updated : Jun 19, 2023, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.