कोलकाता : भारतीय जनता युवा मोर्चा (हुगली जिला) की महासचिव पामेला गोस्वामी (Pamela Goswami) को न्यू अलीपुर में गिरफ्तार किया गया है. उनके बैग से कई लाख रुपये मूल्य का कोकीन भी बरामद हुआ है.
कोलकाता पुलिस ने पामेला गोस्वामी को साथ प्रबीर कुमार को भी गिरफ्तार किया है. सवाल यह है कि बरामद ड्रग्स उनके पास कैसे आया ?
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह हुगली में युवा मोर्चा की महासचिव हैं. इसके अलावा वह पश्चिम बंगाल के कई शीर्ष भाजपा नेताओं और सांसदों के भी संपर्क में हैं.