कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गईं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों ने मुझ पर हमला किया. वहीं, इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने भी बयान दिया है.
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी पुलिस के सुरक्षा घेरे में थीं. बीजेपी ने हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के काफिले में करीब 200 से 300 पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. इसके बावजूद उनपर हमला हो गया.
पढ़ें: सीएम ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के दौरान घायल, साजिश का लगाया आरोप
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के इशारों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी मतदाताओं को धमका रहे हैं. इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी कार्रवाई की मांग करती है.