बरेलीः यूपी एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने चार सीटों पर विजय पताका फहराया है. बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह गोरखपुर फैजाबाद स्नातक सीट पर जीत गये हैं. कानपुर शिक्षक एमएलसी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल की जीत. कानपुर में स्नातक एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक जीते. बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर बीजेपी के डॉक्टर जय पाल सिंह जीते. इलाहाबाद-झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी ने लगातार तीन बार विजयी रहे.
मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त ने जीत हासिल की है. जयपाल सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी रहे समाजवादी पार्टी के शिवप्रताप यादव को भारी मतों से हराकर एमएलसी स्नातक चुनाव जीता है. भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त ने एमएलसी चुनाव में तीसरी बार जीत हासिल की है. उनका कहना है कि इस बार वह स्नातक वोटरों के लिए कुछ बेहतर करने का काम करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त को 66179 वोट मिले जबकि सपा के उम्मीदवार शिव प्रताप सिंह को 1,4922 वोट मिले, बीजेपी के प्रत्याशी ने 51,257 वोट से जीत हासिल की.
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में समाजवादी पार्टी के शिव प्रताप सिंह चुनावी मैदान में थे, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा था. इसके बाद दोनों में आमने-सामने की टक्कर मानी जा रही थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक के उम्मीदवार रहे डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने समाजवादी पार्टी के शिव प्रताप सिंह को भारी मतों से हराकर जीत हासिल की है.
पहले राउंड से ही चल रहे थे आगे बीजेपी के डॉक्टर व्यस्त
बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव की मतगणना गुरुवार को शुरू हुई. पहले राउंड की काउंटिंग से ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त आगे चल रहे थे, जबकि दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शिव प्रताप सिंह बने हुए थे. लगातार यह बढ़त बनती गई और आखिरकार सातवें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त को विजयी घोषित कर दिया गया. भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त को 66,179 वोट मिले, जबकि सपा के उम्मीदवार शिव प्रताप सिंह को 14,922 वोट मिले, बीजेपी के प्रत्याशी ने 51,257 वोट से जीत हासिल की.
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त ने 51,257 वोटों से जीत हासिल मेट्रिक बनाई है. डॉक्टर व्यस्त लगातार तीसरी बार बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक में जीत हासिल की है. जीत हासिल करने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि यह उनकी नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं की जीत है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए स्नातक वोटरों को भी धन्यवाद दिया. इतना ही नहीं उन्होंने बरेली मुरादाबाद खंड के स्नातक वोटरों के लिए कुछ बेहतर काम करने की भी बात कही.
इलाहाबाद-झांसी शिक्षक एमएलसी परिणाम
इलाहाबाद-झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव की चल रही झांसी में मतगणना का परिणाम घोषित हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी ने लगातार तीन बार विजयी रहे. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रत्याशी सुरेश कुमार त्रिपाठी को बहुत कम अंतराल के मतों से हराया. मतगणना खत्म होने से पहले बाहर निकल कर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रत्याशी सुरेश कुमार त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन ने मिलकर मतगणना के दौरान धांधली कर उनको हराने का काम किया है.
स्नातक एमएलसी के बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक को 62,501 मत मिले. पाठक ने 53,185 मतों से समाजवादी पार्टी के कमलेश यादव को 9331 वोट से हराया. वहीं, स्नातक एमएलसी चुनावों में कुल 6728 अवैध घोषित.