ETV Bharat / bharat

Tripura bypolls Tipra Motha: साहा बोले- उपचुनाव नहीं लड़ने के टिपरा मोथा के फैसले से BJP को लाभ होगा - Tripura bypolls Tipra Motha

पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. राज्य के मुख्यमंत्री मणिक साहा ने भी राजनीतिक बयानबाजी की है.

BJP will benefit from Tipra Motha's decision not to contest the bypolls: Manik Saha
उपचुनाव नहीं लड़ने के टिपरा मोथा के फैसले से भाजपा को लाभ होगा : माणिक साहा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 1:47 PM IST

बोक्सानगर: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मणिक साहा ने कहा कि राज्य के मुख्य विपक्षी दल टिपरा मोथा के उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेने के फैसले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लाभ होगा. हालांकि, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने दावा किया कि यह कदम भाजपा विरोधी वोटों को संघटित करेगा. भाजपा शासित त्रिपुरा में मुख्य विपक्षी दल टिपरा मोथा ने शुक्रवार को कहा था कि वह सिपाहीजाला जिले की धनपुर और बोक्सानगर सीटों पर पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करेगा.

मुख्यमंत्री ने एजेंसी से कहा, 'टिपरा मोथा का निर्णय अहम है, क्योंकि वह भाजपा विरोधी मतों को संघटित करने के विपक्षी दलों के प्रयासों में शामिल नहीं हुआ. हमारी पार्टी को इस फैसले से यकीनन फायदा होगा. मुझे विश्वास है कि भाजपा दोनों सीटों पर भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेगी.' उपचुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व कर रहे साहा ने कहा कि लोगों के बीच भाजपा के बारे में गलत धारणा है.

इस वर्ष राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा बोक्सानगर सीट हार गई थी. बोक्सानगर विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के 50 प्रतिशत से अधिक मतदाता हैं. वहीं, भाजपा विरोधी वोटों के विभाजन के कारण पार्टी को धनपुर सीट पर जीत हासिल हुई थी. साहा ने यहां पार्टी की बैठक के बाद कहा, 'इस बार हम गलत धारणा को मिटाने में सफल रहे हैं. यह प्रधानमंत्री के नारे ‘सबका साथ, सबका विकास’ से संभव हुआ. प्रधानमंत्री सभी के लिए काम कर रहे हैं, किसी खास समुदाय के लोगों के लिए नहीं.'

हालांकि, माकपा की राज्य इकाई के सचिव जितेंद्र चौधरी ने दावा किया कि टिपरा मोथा के कार्यकर्ता वामपंथी कार्यकर्ताओं के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'टिपरा मोथा की (उपचुनाव नहीं लड़ने की) घोषणा एक रणनीतिक बयानबाजी है. जमीनी हकीकत यह है कि टिपरा मोथा और माकपा के कार्यकर्ता उपचुनाव के लिए साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने (टिपरा मोथा) मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने को भी नहीं कहा है.'

चौधरी ने दावा किया कि टिपरा मोथा का निर्णय भाजपा निरोधी वोटों के विभाजन को रोकेगा. बोक्सानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव माकपा विधायक समसुल हक के निधन के बाद जरूरी हो गया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धनपुर के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

माकपा नीत वाम मोर्चे ने धनपुर से कौशिक चंदा और बोक्सानगर से मिजान हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, भाजपा ने बोक्सानगर से तफ्फजल हुसैन और धनपुर से बिंदु देबनाथ को मैदान में उतारा है. टिपरा मोथा के अध्यक्ष बी के हरंगखवाल ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा था, 'टिपरा मोथा ने उपचुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है. हम पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से उपचुनाव में किसी विशिष्ट उम्मीदवार को मत देने के लिए नहीं कहेंगे.'

ये भी पढ़ें- Tripura Bypolls : त्रिपुरा उपचुनाव से पहले टिपरा मोथा के प्रमुख ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात

टिपरा मोथा के संस्थापक प्रद्योत देबबर्मा ने उपचुनावों से पहले 26 अगस्त को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर मूल लोगों के अधिकारों एवं कल्याण को लेकर चर्चा की थी. उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और माकपा के बीच माना जा रहा है. वाम दल ने हाल ही में टिपरा मोथा से चर्चा की थी और उपचुनावों के लिए समर्थन देने का अनुरोध किया था. कांग्रेस उपचुनाव नहीं लड़ रही है.

(पीटीआई-भाषा)

बोक्सानगर: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मणिक साहा ने कहा कि राज्य के मुख्य विपक्षी दल टिपरा मोथा के उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेने के फैसले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लाभ होगा. हालांकि, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने दावा किया कि यह कदम भाजपा विरोधी वोटों को संघटित करेगा. भाजपा शासित त्रिपुरा में मुख्य विपक्षी दल टिपरा मोथा ने शुक्रवार को कहा था कि वह सिपाहीजाला जिले की धनपुर और बोक्सानगर सीटों पर पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करेगा.

मुख्यमंत्री ने एजेंसी से कहा, 'टिपरा मोथा का निर्णय अहम है, क्योंकि वह भाजपा विरोधी मतों को संघटित करने के विपक्षी दलों के प्रयासों में शामिल नहीं हुआ. हमारी पार्टी को इस फैसले से यकीनन फायदा होगा. मुझे विश्वास है कि भाजपा दोनों सीटों पर भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेगी.' उपचुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व कर रहे साहा ने कहा कि लोगों के बीच भाजपा के बारे में गलत धारणा है.

इस वर्ष राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा बोक्सानगर सीट हार गई थी. बोक्सानगर विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के 50 प्रतिशत से अधिक मतदाता हैं. वहीं, भाजपा विरोधी वोटों के विभाजन के कारण पार्टी को धनपुर सीट पर जीत हासिल हुई थी. साहा ने यहां पार्टी की बैठक के बाद कहा, 'इस बार हम गलत धारणा को मिटाने में सफल रहे हैं. यह प्रधानमंत्री के नारे ‘सबका साथ, सबका विकास’ से संभव हुआ. प्रधानमंत्री सभी के लिए काम कर रहे हैं, किसी खास समुदाय के लोगों के लिए नहीं.'

हालांकि, माकपा की राज्य इकाई के सचिव जितेंद्र चौधरी ने दावा किया कि टिपरा मोथा के कार्यकर्ता वामपंथी कार्यकर्ताओं के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'टिपरा मोथा की (उपचुनाव नहीं लड़ने की) घोषणा एक रणनीतिक बयानबाजी है. जमीनी हकीकत यह है कि टिपरा मोथा और माकपा के कार्यकर्ता उपचुनाव के लिए साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने (टिपरा मोथा) मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने को भी नहीं कहा है.'

चौधरी ने दावा किया कि टिपरा मोथा का निर्णय भाजपा निरोधी वोटों के विभाजन को रोकेगा. बोक्सानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव माकपा विधायक समसुल हक के निधन के बाद जरूरी हो गया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धनपुर के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

माकपा नीत वाम मोर्चे ने धनपुर से कौशिक चंदा और बोक्सानगर से मिजान हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, भाजपा ने बोक्सानगर से तफ्फजल हुसैन और धनपुर से बिंदु देबनाथ को मैदान में उतारा है. टिपरा मोथा के अध्यक्ष बी के हरंगखवाल ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा था, 'टिपरा मोथा ने उपचुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है. हम पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से उपचुनाव में किसी विशिष्ट उम्मीदवार को मत देने के लिए नहीं कहेंगे.'

ये भी पढ़ें- Tripura Bypolls : त्रिपुरा उपचुनाव से पहले टिपरा मोथा के प्रमुख ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात

टिपरा मोथा के संस्थापक प्रद्योत देबबर्मा ने उपचुनावों से पहले 26 अगस्त को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर मूल लोगों के अधिकारों एवं कल्याण को लेकर चर्चा की थी. उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और माकपा के बीच माना जा रहा है. वाम दल ने हाल ही में टिपरा मोथा से चर्चा की थी और उपचुनावों के लिए समर्थन देने का अनुरोध किया था. कांग्रेस उपचुनाव नहीं लड़ रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.