ETV Bharat / bharat

भाजपा ने ममता पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया - Election Commission

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निर्वाचन आयोग से पश्चिम बंगाल की भावनीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए और अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती की मांग की है. भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही हैं.

भाजपा ने ममता पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया
भाजपा ने ममता पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 5:00 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को निर्वाचन आयोग (Election Commission) से पश्चिम बंगाल की भावनीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए और अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती की मांग की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह जीतने के लिए और लोगों को डराने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही हैं.

बनर्जी भवानीपुर से उपचुनाव लड़ रही हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें नंदीग्राम में भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से हार का सामना करना पड़ा था.

भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के नेता फिरहद हकीम को चुनावी प्रक्रिया से दूर रखने और उपचुनाव संपन्न होने तक उन्हें कोलकाता नगर निगम के अध्यक्ष पद से हटाने की भी मांग की. पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस नेता पर आरोप लगाया कि वह विधानसभा क्षेत्र में साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

निर्वाचन आयोग से मिलने गए भाजपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'चूंकि उन्हें (ममता) अपनी हार का अनुमान हो गया है, वह राज्य की सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही हैं...हमने निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की और मांग की कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.'

भाजपा प्रतिनिधिमंडल में सांसद लॉकेट चटर्जी और स्वप्न दासगुप्ता भी शामिल थे.

सिंह ने आरोप लगाया कि हकीम आपत्तिजनक बयानों से साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही वह भाजपा नेताओं को धमकी दे रहे हैं कि यदि वह क्षेत्र में जाएंगे तो उन्हें पीटा जाएगा. ज्ञात हो कि हकीम, ममता बनर्जी के बेहद करीबी नेता माने जाते हैं.

पढ़ें- नंदीग्राम की तरह ममता बनर्जी को फिर हराएंगे : भाजपा

उन्होंने कहा, 'हमने निर्वाचन आयोग को हकीम के आपत्तिजनक बयानों से जुड़े वीडियो दिए हैं...हमने मांग की है कि भवानीपुर में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए वहां अधिक से अधिक सुरक्षाबलों की नियुक्ति की जाए.' उन्होंने दावा किया कि यदि भवानीपुर में निष्पक्ष चुनाव होते हैं तो निश्चित तौर पर भाजपा की जीत होगी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को निर्वाचन आयोग (Election Commission) से पश्चिम बंगाल की भावनीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए और अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती की मांग की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह जीतने के लिए और लोगों को डराने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही हैं.

बनर्जी भवानीपुर से उपचुनाव लड़ रही हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें नंदीग्राम में भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से हार का सामना करना पड़ा था.

भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के नेता फिरहद हकीम को चुनावी प्रक्रिया से दूर रखने और उपचुनाव संपन्न होने तक उन्हें कोलकाता नगर निगम के अध्यक्ष पद से हटाने की भी मांग की. पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस नेता पर आरोप लगाया कि वह विधानसभा क्षेत्र में साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

निर्वाचन आयोग से मिलने गए भाजपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'चूंकि उन्हें (ममता) अपनी हार का अनुमान हो गया है, वह राज्य की सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही हैं...हमने निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की और मांग की कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.'

भाजपा प्रतिनिधिमंडल में सांसद लॉकेट चटर्जी और स्वप्न दासगुप्ता भी शामिल थे.

सिंह ने आरोप लगाया कि हकीम आपत्तिजनक बयानों से साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही वह भाजपा नेताओं को धमकी दे रहे हैं कि यदि वह क्षेत्र में जाएंगे तो उन्हें पीटा जाएगा. ज्ञात हो कि हकीम, ममता बनर्जी के बेहद करीबी नेता माने जाते हैं.

पढ़ें- नंदीग्राम की तरह ममता बनर्जी को फिर हराएंगे : भाजपा

उन्होंने कहा, 'हमने निर्वाचन आयोग को हकीम के आपत्तिजनक बयानों से जुड़े वीडियो दिए हैं...हमने मांग की है कि भवानीपुर में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए वहां अधिक से अधिक सुरक्षाबलों की नियुक्ति की जाए.' उन्होंने दावा किया कि यदि भवानीपुर में निष्पक्ष चुनाव होते हैं तो निश्चित तौर पर भाजपा की जीत होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.