नई दिल्ली : एंटीलिया केस में दिल्ली से लेकर मुंबई तक हलचल मची हुई है. इस मामले को भाजपा ने कहीं न कहीं राजनीतिक रंग देते हुए इसे राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है, जहां तक बात चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव की है तो इसे देखते हुए महाराष्ट्र के इस मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है.
मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया केस मामले में अब मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई है. शुक्रवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख दिल्ली पहुंचे और उन्होंने अपने वरिष्ठ नेता शरद पवार से मुलाकात की. अंदरखाने यह खबर आ रही है कि शरद पवार इस मामले को ठीक से हैंडल न करने की वजह से अनिल देशमुख से नाराज हैं. इसी नाराजगी की वजह से अनिल देशमुख को आनन-फानन में राजधानी दिल्ली पहुंचकर नेता शरद पवार से मिलना पड़ा है.
भाजपा ने लगाए राज्य सरकार पर आरोप
दूसरी तरफ महाराष्ट्र में विपक्ष यानी भाजपा लगातार एंटीलिया मुद्दे को अलग-अलग राजनीतिक पटल पर उठा रही है. भाजपा का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार शुरू से इस मामले को एनआईए को सौंपने का विरोध कर रही थी. मगर जब भाजपा ने इसकी मांग बार-बार उठाई तो उसे मजबूरन मामले को एनआईए को देना पड़ा. यही नहीं पार्टी इस मामले में और भी गंभीर आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र में गिरफ्तार किए गए सहायक कमिश्नर पुलिस सचिन वाजे को भी बचाने का आरोप राज्य सरकार पर लगा रही है.
हर मामले पर भाजपा ने सरकार को घेरा
अगर देखा जाए तो महाराष्ट्र की सरकार जब से बनी है तब से ही एक के बाद एक मुद्दों पर भाजपा हमलावर है. कहीं न कहीं बहुत कम ही ऐसा समय रहा जब महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार की गाड़ी सुचारू रूप से चलती हुई नजर आई हो. मामला चाहे सरकार गिराने का हो, पालघर के साधुओं की मॉब लिंचिंग का हो या फिर सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामला हो. या फिर कंगना रनौत से जुड़ा मामला हो, हर मुद्दे पर जमकर राजनीति हुई.
सरकार खुद को समझ रही राजा
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने दावा किया कि ये एक केस तो अब उजागर हुआ है, लेकिन हर मामले में जो ज्यादती हुई और पुलिस की लापरवाही व दादागिरी हुई, वह जगजाहिर है. कहा कि जिस तत्परता से राज्य की पुलिस को काम करना चाहिए था वह सारे आयाम पुलिस ने बदल कर रख दिए हैं. भाजपा ने यहां तक आरोप लगाया कि लोग बहुत गुस्से में है और यह सोच रहे हैं कि कैसे कोई व्यक्ति अपने आपको राजा समझ सकता है.
सत्ता का दुरपयोग करने का आरोप
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कि कोई भी सरकार कैसे सत्ता का इस तरह का दुरुपयोग कर सकती है. उनका कहना है कि राज्य सरकार जल्द से जल्द इसका समाधान निकाले ताकि लोगों का गुस्सा कम हो. क्योंकि यह लोगों की सरकार है, लोगों ने चुना है और इसे इस तरह पुलिस के माध्यम से ज्यादती नहीं करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-ठीक से काम नहीं कर रही महाराष्ट्र सरकार, राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन : नारायण राणे
भाजपा ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र में पर इसका बहुत ही खराब असर पड़ने वाला है. कहा कि कंगना से लेकर पालघर, टीआरपी स्कैम सहित हर मामले को तोड़ा-मरोड़ा गया और उसे मुद्दा बनाया गया. यह किसी भी सरकार के लिए अच्छा नहीं है.