नई दिल्ली : कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल के द्वारा गीता पर दिए गए बयान को लेकर बवाल मच गया है, वहीं भाजपा ने पाटिल के सफाई देने के बाद भी इसे पार्टी का बयान करार दिया है. भाजपा ने कहा कि कांग्रेस नेता का बयान सोची समझी राजनीति के तहत दिया गया है. इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम (bjp national general secretary Dushyant Gautam) ने कहा कि शिवराज पाटिल का बयान कोई अचानक नहीं बल्कि सोची समझी राजनीति के तहत दिया गया है. हम इसे पार्टी के बयान के तौर पर देखते हैं, उनका ये कहना की ये बयान उनका अपना है बिलकुल गलत है. दुष्यंत गौतम ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ये तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. जवाहरलाल नेहरू किताब से लेकर अब तक तरह-तरह के विवादित बयान इनकी तरफ से आए हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी तक ऐसे ही बयान देती रहीं हैं.
गौतम ने कांग्रेस के अलग-अलग नेताओं द्वारा दिए गए अलग-अलग बयानों को खंगालते हुए कहा कि यदि कांग्रेस का इतिहास देखें तो नेहरू जी के समय से ही हिंदुत्व और इस विचारधारा पर ऐसे ही कटाक्ष किए जाते रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यदि पीछे के बयानों को देखा जाए तो जहां सोनिया गांधी रामसेतु को ही नकारती हैं तो वहीं अपने बयानों में राहुल गांधी कहते हैं मंदिरों में लोग लड़की छेड़ने जाते हैं. यही नहीं वो ऐसे पादरी के साथ बैठ कर ऐसी बातचीत में शामिल होते हैं जिसमें वो हिंदू देवी-देवताओं को लेकर गलत बयान दिए गए थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तो यहां तक कहने वाले हैं की यदि मोदी आएंगे तो सनातन धर्म आ जाएगा.
उत्तराखंड के बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम ने इस सवाल कि देवभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहनी गई पोशाक पर भीं खूब टिप्पणी हो रही हैं, इसपर गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं,वो जहां जाते हैं लोग उन्हें प्यार से उपहार देते हैं लोग उन्हें गले लगाते हैं और ये पोशाक भी जब वो हिमाचल गए थे तब एक महिला ने अपने हाथों से तैयार कर उन्हें दी थी, इसमें हिमाचल चुनाव से क्या लेना देना.
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस को मंदिरों और हिंदू संस्कृति पर हमले करने का बहाना चाहिए. गौतम ने कहा कि वो पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं इसलिए अलग-अलग राज्यों की वेशभूषा में दिखते हैं, और हिंदू है इसलिए मंदिर जाते हैं. लेकिन वहीं अगर मोदी सरकार की नीतियों की बात करें तो उसका फायदा मुस्लिमों को भी मिला है, सरकार की नीतियां सबके लिए हैं, हमलोग कांग्रेस की तरह पक्षपात नहीं करते.
ये भी पढ़ें - जिहाद पर सफाई देते हुए शिवराज बोले, यदि आप बापू को मारते हैं, तो यह जिहाद है
ये भी पढ़ें - 'गीता में भी जिहाद', पाटिल के इस बयान से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला