ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में बोले जेपी नड्डा, राज्य के लोग जल्द ही 'नए निजाम' को अलविदा कह देंगे - जेपी नड्डा तेलंगाना दौरा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगाना के वरंगल में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की आलोचना की और नए निजाम कहकर संबोधित किया. BJP president J P Nadda Telangana Visit.

BJP president J P Nadda Telangana Visit
जेपी नड्डा तेलंगाना दौरा
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 10:43 PM IST

वरंगल (तेलंगाना): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP president J P Nadda Telangana Visit) ने कथित भ्रष्टाचार, पार्टी की राजनीतिक गतिविधि पर अलोकतांत्रिक निषेधाज्ञा आदेश जारी करने के लिए शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की आलोचना की तथा कहा कि राज्य के लोग जल्द ही इस 'नए निजाम' को अलविदा कह देंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार की तीसरे चरण की 'पदयात्रा' के समापन पर यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि बैठक के लिए अनुमति रद्द कर दी गई और पार्टी को अनुमति पाने के लिए न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाना पड़ा.

उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल के रास्ते पर उनका स्वागत नहीं किया जा सका क्योंकि धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू थी. उन्होंने कहा कि जब वह दूसरे चरण की ‘पदयात्रा’ के लिए राज्य आए थे तो उन्हें कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों की बात कही गयी थी. भाजपा अध्यक्ष ने पूछा, 'यह किस तरह का तेलंगाना है. लोग भविष्य में केसीआर के नाम से पहचाने जाने वाले राव को घर पर बैठा देंगे और भाजपा को आगे ले आएंगे.'

उन्होंने कहा कि पूर्व में हैदराबाद राज्य के आखिरी निजाम का आखिरी 'फरमान' यह था कि कोई जनसभा नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा, 'मैं आज के निजाम केसीआर से कहना चाहूंगा कि उनका निषेधाज्ञा आदेश आखिरी होगा.' राव को 'नया निजाम' बताने वाले नड्डा ने आरोप लगाया कि कालेश्वरम (परियोजना) केसीआर का एटीएम बन गयी है.

(पीटीआई)

वरंगल (तेलंगाना): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP president J P Nadda Telangana Visit) ने कथित भ्रष्टाचार, पार्टी की राजनीतिक गतिविधि पर अलोकतांत्रिक निषेधाज्ञा आदेश जारी करने के लिए शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की आलोचना की तथा कहा कि राज्य के लोग जल्द ही इस 'नए निजाम' को अलविदा कह देंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार की तीसरे चरण की 'पदयात्रा' के समापन पर यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि बैठक के लिए अनुमति रद्द कर दी गई और पार्टी को अनुमति पाने के लिए न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाना पड़ा.

उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल के रास्ते पर उनका स्वागत नहीं किया जा सका क्योंकि धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू थी. उन्होंने कहा कि जब वह दूसरे चरण की ‘पदयात्रा’ के लिए राज्य आए थे तो उन्हें कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों की बात कही गयी थी. भाजपा अध्यक्ष ने पूछा, 'यह किस तरह का तेलंगाना है. लोग भविष्य में केसीआर के नाम से पहचाने जाने वाले राव को घर पर बैठा देंगे और भाजपा को आगे ले आएंगे.'

उन्होंने कहा कि पूर्व में हैदराबाद राज्य के आखिरी निजाम का आखिरी 'फरमान' यह था कि कोई जनसभा नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा, 'मैं आज के निजाम केसीआर से कहना चाहूंगा कि उनका निषेधाज्ञा आदेश आखिरी होगा.' राव को 'नया निजाम' बताने वाले नड्डा ने आरोप लगाया कि कालेश्वरम (परियोजना) केसीआर का एटीएम बन गयी है.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.