ETV Bharat / bharat

दो नहीं एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे PM Modi, BJP ने मंत्री-सांसदों को जारी किए निर्देश

Prime Minister Narendra Modi visit to Pithoragarh प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे पर संशोधन हुआ है. पीएम मोदी अब दो नहीं, सिर्फ एक दिन के पिथौरागढ़ दौरे पर रहेंगे. उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पीएम मोदी के दौरे के संशोधन की जानकारी दी है. उन्होंने पीएम मोदी के दौरे के दौरान उत्तराखंड भाजपा के सभी पदाधिकारियों, सरकार में मंत्री और सांसदों को पिथौरागढ़ में मौजूद रहने के लिए कहा है.

Prime Minister Narendra Modi visit to Pithoragarh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिथोरागढ़ दौरा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 6:09 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 6:36 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड का पिथौरागढ़ दौरा अब 2 दिन से घटकर एक दिन का हो गया है. पीएम मोदी अब 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा उत्तराखंड के पर्यटन विकास के साथ ही उत्तराखंड भाजपा संगठन के लिए बेहद खास माना जा रहा है. यही कारण है कि उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने सभी मंत्रियों और सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजिट के दौरान पिथौरागढ़ में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड के सीमांत जिला पिथौरागढ़ में आगामी 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा ना केवल देश के लिए सामरिक दृष्टिकोण से बेहद जरूरी है, बल्कि उत्तराखंड भाजपा संगठन के लिए भी एक बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने जा रहा है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पिथौरागढ़ में भारत-चीन सीमा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी पूरे देश को अपनी सशक्त सीमाओं को लेकर एक बड़ा संदेश देगी. इसके अलावा उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट और दो राज्यसभा सीटों पर भी खास असर देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ेंः PM Modi Pithoragarh visit: फाइनल हो गया पीएम मोदी का कुमाऊं दौरा, सुरक्षा में तैनात रहेंगे पुलिस के 1200 अधिकारी, यहां जानें हर छोटी बड़ी डिटेल

भाजपा नेताओं ने पिथौरागढ़ में डाला डेरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले उत्तराखंड सरकार की तरफ से पिथौरागढ़ में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है. दूसरी तरफ उत्तराखंड भाजपा संगठन की तरफ से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को पूरी तरह से आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भुनाने का प्रयास किया जा रहा है. यही कारण है कि भाजपा संगठन की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी बड़े नेता अभी से पिथौरागढ़ में लगातार परेड कर रहे हैं.

मंत्री-सांसद भी रहेंगे मौजूद: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि पार्टी की तरफ से पीएमओ को मंच के लिए लिस्ट भेजी गई है जो कि कल (10 अक्टूबर) तक फाइनल हो जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पार्टी के द्वारा सभी कैबिनेट मंत्रियों, पांचों लोकसभा सांसदों और दोनों राज्यसभा सांसदों को पिथौरागढ़ में मौजूद रहने के लिए कहा गया है. सभी पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजिट के दौरान उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः PM Modi Adi Kailash Darshan: आदि कैलाश दर्शन करेंगे पीएम मोदी, रोमांच और रहस्य से भरपूर है यहां की यात्रा, जानिये इससे जुड़ी मान्यताएं

पीएम मोदी चीन सीमा के नजदीक से देंगे संदेश: इसके अलावा महेंद्र भट्ट ने बताया कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पीएमओ की तरफ से दो दिवसीय दौरा तय किया गया था. लेकिन अब सूचना प्राप्त हुई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल एक दिन का दौरा करेंगे. इस दौरान वह चीन सीमा के बेहद नजदीक से पूरे भारत को उसकी सशक्त सीमा और सुरक्षा बल को लेकर एक बड़ा संदेश देंगे. भाजपा संगठन ने अपने सभी कुमाऊं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से सभी विधायकों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान मौजूद रहने का दिशा निर्देश जारी हुए हैं.

ऐसा रहेगा पीएम का कार्यक्रम: 12 अक्टूबर को अपने कुमाऊं दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले पिथौरागढ़ जिले के जोलिंगकोंग में स्थित पार्वती कुंड के दर्शन करेंगे. इसके बाद जोलींगकोंग में आर्मी, बीआरओ और आईटीबीपी के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. यहां से पीएम आदि कैलाश व्यू प्वाइंट से आदि कैलाश चोटी के दर्शन करेंगे. फिर दोपहर 12 बजे के करीब जागेश्वर धाम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.

दोपहर 2.35 पर पीएम मोदी पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम जाएंगे, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और 'लोकल फॉर वोकल' के तहत अनेक स्टॉल व प्रदर्शनी देखेंगे. यहीं से पीएम पिथौरागढ़ के लिए हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. देशवासियों को संबोधित भी करेंगे.

देहरादून (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड का पिथौरागढ़ दौरा अब 2 दिन से घटकर एक दिन का हो गया है. पीएम मोदी अब 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा उत्तराखंड के पर्यटन विकास के साथ ही उत्तराखंड भाजपा संगठन के लिए बेहद खास माना जा रहा है. यही कारण है कि उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने सभी मंत्रियों और सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजिट के दौरान पिथौरागढ़ में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड के सीमांत जिला पिथौरागढ़ में आगामी 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा ना केवल देश के लिए सामरिक दृष्टिकोण से बेहद जरूरी है, बल्कि उत्तराखंड भाजपा संगठन के लिए भी एक बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने जा रहा है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पिथौरागढ़ में भारत-चीन सीमा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी पूरे देश को अपनी सशक्त सीमाओं को लेकर एक बड़ा संदेश देगी. इसके अलावा उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट और दो राज्यसभा सीटों पर भी खास असर देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ेंः PM Modi Pithoragarh visit: फाइनल हो गया पीएम मोदी का कुमाऊं दौरा, सुरक्षा में तैनात रहेंगे पुलिस के 1200 अधिकारी, यहां जानें हर छोटी बड़ी डिटेल

भाजपा नेताओं ने पिथौरागढ़ में डाला डेरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले उत्तराखंड सरकार की तरफ से पिथौरागढ़ में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है. दूसरी तरफ उत्तराखंड भाजपा संगठन की तरफ से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को पूरी तरह से आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भुनाने का प्रयास किया जा रहा है. यही कारण है कि भाजपा संगठन की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी बड़े नेता अभी से पिथौरागढ़ में लगातार परेड कर रहे हैं.

मंत्री-सांसद भी रहेंगे मौजूद: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि पार्टी की तरफ से पीएमओ को मंच के लिए लिस्ट भेजी गई है जो कि कल (10 अक्टूबर) तक फाइनल हो जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पार्टी के द्वारा सभी कैबिनेट मंत्रियों, पांचों लोकसभा सांसदों और दोनों राज्यसभा सांसदों को पिथौरागढ़ में मौजूद रहने के लिए कहा गया है. सभी पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजिट के दौरान उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः PM Modi Adi Kailash Darshan: आदि कैलाश दर्शन करेंगे पीएम मोदी, रोमांच और रहस्य से भरपूर है यहां की यात्रा, जानिये इससे जुड़ी मान्यताएं

पीएम मोदी चीन सीमा के नजदीक से देंगे संदेश: इसके अलावा महेंद्र भट्ट ने बताया कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पीएमओ की तरफ से दो दिवसीय दौरा तय किया गया था. लेकिन अब सूचना प्राप्त हुई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल एक दिन का दौरा करेंगे. इस दौरान वह चीन सीमा के बेहद नजदीक से पूरे भारत को उसकी सशक्त सीमा और सुरक्षा बल को लेकर एक बड़ा संदेश देंगे. भाजपा संगठन ने अपने सभी कुमाऊं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से सभी विधायकों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान मौजूद रहने का दिशा निर्देश जारी हुए हैं.

ऐसा रहेगा पीएम का कार्यक्रम: 12 अक्टूबर को अपने कुमाऊं दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले पिथौरागढ़ जिले के जोलिंगकोंग में स्थित पार्वती कुंड के दर्शन करेंगे. इसके बाद जोलींगकोंग में आर्मी, बीआरओ और आईटीबीपी के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. यहां से पीएम आदि कैलाश व्यू प्वाइंट से आदि कैलाश चोटी के दर्शन करेंगे. फिर दोपहर 12 बजे के करीब जागेश्वर धाम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.

दोपहर 2.35 पर पीएम मोदी पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम जाएंगे, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और 'लोकल फॉर वोकल' के तहत अनेक स्टॉल व प्रदर्शनी देखेंगे. यहीं से पीएम पिथौरागढ़ के लिए हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. देशवासियों को संबोधित भी करेंगे.

Last Updated : Oct 9, 2023, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.