ETV Bharat / bharat

Watch: दीपों से सजी अयोध्या नगरी, ये भारत के करोड़ों लोगों के लिए गर्व और आस्था का विषय: भाजपा - Tarun Chugh on deepotsav world record

अयोध्या में दीपोत्सव पर एकबार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. बीजेपी इसे भारत के लिए गर्व की बात कह रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से विशेष बातचीत में आह्वान किया है कि विरोधी पार्टियों के नेता भी राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में आकर रामलला के दर्शन करें और इस पर राजनीति न करें. Bjp on deepotsav world record, Ram Mandir, Darshan of Ramlala, BJP National General Secretary Tarun Chugh.

BJP National General Secretary Tarun Chugh
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 7:35 PM IST

देखिए वीडियो

नई दिल्ली : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि भगवान श्रीराम इस बार 400 साल का वनवास काटकर अपनी जन्मभूमि के मंदिर में पहुंचने वाले हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम मंदिर के 400 साल के सपने को पूरा किया है. करोड़ों भारतीयों और राम को मानने वालो के लिए ये गर्व और आस्था का विषय है.

तरुण चुग ने कहा कि ये नए भारत का उदय है, ये विरासत को आगे लेकर बढ़ने का समय है. नई सोच को आगे लेकर बढ़ने का समय है. विपक्ष भगवान राम के अस्तित्व पर भी राजनीति करता आया है. कोर्ट में जाकर खड़े होकर कहा कि इस पर फैसला न हो.

चुग ने कहा कि ये साल बहुत महत्वपूर्ण है, ये दीपावली भी बहुत खास है. इस मौके पर दीपोत्सव पर वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो रहा, जो हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है. इस पर गांधी और नेहरू परिवार को भी गर्व करना चाहिए.

तरुण चुग ने कहा कि 'भगवान विपक्ष को सद्बुद्धि दें. पता नही क्यों गांधी-नेहरू परिवार राम विरोधी मानसिकता से काम करते है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि श्रीराम उनको भी सद्बुद्धि दें.'

बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में रामराज्य स्थापित करेंगे. गरीबों की चिंता करने के लिए और उनकी थाली की चिंता करने के लिए वो आगे बढ़े. राम मंदिर के निर्माण के सपने को प्रधानमंत्री ने पूरा किया है, ये नए भारत का उदय है सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने का समय है. उन्होंने कहा कि आज भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है तो कांग्रेस के उन नेताओं और गांधी नेहरू परिवार को भगवान सद्बुद्धि दें और वो लोग भी श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह में पहुंचें.

ये भी पढ़ें

भगवान राम की नगरी 24 लाख दीयों से हुई रोशन, बना नया कीर्तिमान, सीएम योगी ने उतारी मां सरयू की आरती

देखिए वीडियो

नई दिल्ली : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि भगवान श्रीराम इस बार 400 साल का वनवास काटकर अपनी जन्मभूमि के मंदिर में पहुंचने वाले हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम मंदिर के 400 साल के सपने को पूरा किया है. करोड़ों भारतीयों और राम को मानने वालो के लिए ये गर्व और आस्था का विषय है.

तरुण चुग ने कहा कि ये नए भारत का उदय है, ये विरासत को आगे लेकर बढ़ने का समय है. नई सोच को आगे लेकर बढ़ने का समय है. विपक्ष भगवान राम के अस्तित्व पर भी राजनीति करता आया है. कोर्ट में जाकर खड़े होकर कहा कि इस पर फैसला न हो.

चुग ने कहा कि ये साल बहुत महत्वपूर्ण है, ये दीपावली भी बहुत खास है. इस मौके पर दीपोत्सव पर वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो रहा, जो हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है. इस पर गांधी और नेहरू परिवार को भी गर्व करना चाहिए.

तरुण चुग ने कहा कि 'भगवान विपक्ष को सद्बुद्धि दें. पता नही क्यों गांधी-नेहरू परिवार राम विरोधी मानसिकता से काम करते है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि श्रीराम उनको भी सद्बुद्धि दें.'

बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में रामराज्य स्थापित करेंगे. गरीबों की चिंता करने के लिए और उनकी थाली की चिंता करने के लिए वो आगे बढ़े. राम मंदिर के निर्माण के सपने को प्रधानमंत्री ने पूरा किया है, ये नए भारत का उदय है सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने का समय है. उन्होंने कहा कि आज भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है तो कांग्रेस के उन नेताओं और गांधी नेहरू परिवार को भगवान सद्बुद्धि दें और वो लोग भी श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह में पहुंचें.

ये भी पढ़ें

भगवान राम की नगरी 24 लाख दीयों से हुई रोशन, बना नया कीर्तिमान, सीएम योगी ने उतारी मां सरयू की आरती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.