ETV Bharat / bharat

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने किया अमूल का समर्थन, बिना नाम लिए सोनिया गांधी पर निशाना - अमूल

कर्नाटक में मिल्क ब्रैंड अमूल बनाम नंदिनी को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस ने जहां अमूल का जोरदार विरोध किया है, तो वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने अमूल के समर्थन में ट्वीट किया है.

BJP leader CT Ravi
सीटी रवि
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 8:41 AM IST

बेंगलुरु: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने अमूल के बेंगलुरु बाजार में दूध और दही की आपूर्ति के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने कर्नाटक में नंदिनी-अमूल को लेकर छिड़ी बहस के बीच ट्वीट के जरिए कांग्रेस पर पलटवार किया है. सीटी रवि ने सोनिया गांधी का नाम लिए बगैर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी इटली के चलती है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस की आलोचना की है. सीटी रवि ने कहा कि उन्हें समस्या तब होती है जब भारतीय ब्रांड अमूल कई अन्य ब्रांडों की तरह ही अपने उत्पाद कर्नाटक में बेचता.

  • Slaves have no problem in being ruled by an Italian.

    But they have a problem when Bharatiya brand Amul sells its products in Karnataka just like many other brands.

    What a bunch of LOSERS !

    — C T Ravi 🇮🇳 ಸಿ ಟಿ ರವಿ (@CTRavi_BJP) April 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीटी रवि ने कहा कि कांग्रेस ने हमारी माताओं-बहनों को मवेशियों का गोबर उठाने पर मजबूर कर दिया है लेकिन हमारी सरकार ने दूध पर 5 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी दी और ग्रामीण परिवारों का जीवन समृद्ध किया. नंदिनी पहले से ही 12 राज्यों में कारोबार कर रही है और अन्य राज्यों में भी अपने उत्पाद बेचेगी.

आपको बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस और जद (एस) जैसे विपक्षी दलों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अमूल का काफी विरोध किया है. विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी और कई अन्य लोगों ने ट्वीट और बयानों के जरिए अपना विरोध जताया है. इस बीच, सिटी रवि ने अमूल के समर्थन में ट्वीट किया है.

ये भी पढ़ें- Karnataka News: अमूल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से करेगा दूध-दही की होम डिलीवरी, विपक्षी पार्टियां कर रहीं आगमन का विरोध

कांग्रेस कर रही अमूल का राजनीतिकरण- बोम्मई: नई दिल्ली में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि हम अमूल के बारे में बहुत स्पष्ट हैं. नंदिनी मिल्क कर्नाटक का एक राष्ट्रीय ब्रांड है. यह कर्नाटक तक ही सीमित नहीं है. हमने नंदिनी ब्रांड के उत्पाद अलग-अलग राज्यों में भी बेचे हैं. इससे दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होती है. वहीं, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए हमने प्रोत्साहन दिया है. हमारे समय में मेगा डेयरियां स्थापित हो रही हैं. उत्पादन क्षमता बढ़ रही है. हमारा नंदिनी ब्रांड कुछ ही दिनों में देश में नंबर वन हो जाएगा. मुख्यमंत्री बोम्मई कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस अमूल का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है.

बेंगलुरु: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने अमूल के बेंगलुरु बाजार में दूध और दही की आपूर्ति के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने कर्नाटक में नंदिनी-अमूल को लेकर छिड़ी बहस के बीच ट्वीट के जरिए कांग्रेस पर पलटवार किया है. सीटी रवि ने सोनिया गांधी का नाम लिए बगैर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी इटली के चलती है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस की आलोचना की है. सीटी रवि ने कहा कि उन्हें समस्या तब होती है जब भारतीय ब्रांड अमूल कई अन्य ब्रांडों की तरह ही अपने उत्पाद कर्नाटक में बेचता.

  • Slaves have no problem in being ruled by an Italian.

    But they have a problem when Bharatiya brand Amul sells its products in Karnataka just like many other brands.

    What a bunch of LOSERS !

    — C T Ravi 🇮🇳 ಸಿ ಟಿ ರವಿ (@CTRavi_BJP) April 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीटी रवि ने कहा कि कांग्रेस ने हमारी माताओं-बहनों को मवेशियों का गोबर उठाने पर मजबूर कर दिया है लेकिन हमारी सरकार ने दूध पर 5 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी दी और ग्रामीण परिवारों का जीवन समृद्ध किया. नंदिनी पहले से ही 12 राज्यों में कारोबार कर रही है और अन्य राज्यों में भी अपने उत्पाद बेचेगी.

आपको बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस और जद (एस) जैसे विपक्षी दलों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अमूल का काफी विरोध किया है. विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी और कई अन्य लोगों ने ट्वीट और बयानों के जरिए अपना विरोध जताया है. इस बीच, सिटी रवि ने अमूल के समर्थन में ट्वीट किया है.

ये भी पढ़ें- Karnataka News: अमूल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से करेगा दूध-दही की होम डिलीवरी, विपक्षी पार्टियां कर रहीं आगमन का विरोध

कांग्रेस कर रही अमूल का राजनीतिकरण- बोम्मई: नई दिल्ली में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि हम अमूल के बारे में बहुत स्पष्ट हैं. नंदिनी मिल्क कर्नाटक का एक राष्ट्रीय ब्रांड है. यह कर्नाटक तक ही सीमित नहीं है. हमने नंदिनी ब्रांड के उत्पाद अलग-अलग राज्यों में भी बेचे हैं. इससे दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होती है. वहीं, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए हमने प्रोत्साहन दिया है. हमारे समय में मेगा डेयरियां स्थापित हो रही हैं. उत्पादन क्षमता बढ़ रही है. हमारा नंदिनी ब्रांड कुछ ही दिनों में देश में नंबर वन हो जाएगा. मुख्यमंत्री बोम्मई कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस अमूल का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.