ठाकुरनगर (पश्चिम बंगाल) : भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर ने बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 जनवरी या 20 जनवरी को ठाकुरनगर का दौरा करेंगे.
बोंगांव (Bongaon) संसदीय सीट से सांसद शांतनु ठाकुर ने बताया कि अमित शाह की यात्रा की तारीखें अभी फाइनल नहीं हुई हैं.
उन्होंने कहा कि अमित शाह टाकुरगांव दौरे पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के बारे में चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम पारित किया है. ऐसे में इस अधिनियम को लागू करने की जिम्मेदारी भी भाजपा की है.