ETV Bharat / bharat

साक्षी महाराज ने लोगों से आत्मरक्षा के लिए बोतलें और तीर रखने को कहा - साक्षी महाराज विवादित बयान

अपने संदेश के साथ, उन्होंने एक सड़क पर लाठियों से लैस लोगों की भीड़ की एक तस्वीर पोस्ट की है. पुलिस बचाने नहीं आएगी, बल्कि खुद बचने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी.

साक्षी महाराज
साक्षी महाराज
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 5:29 PM IST

लखनऊ: एक सोशल मीडिया पोस्ट में, भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने लोगों से भीड़ के हमले से बचने के लिए लोगों को घर में कोल्डड्रिंक की बोतलें व ओरिजिनल तीर कमान रखने की सलाह दी है. विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले उन्नाव के सांसद ने फेसबुक पर लिखा, आपके गली-मोहल्ले या आपके घर पर अचानक से ये भीड़ आ जाए तो इससे बचने का कुछ उपाय है आपके पास! अगर नहीं है तो कर लीजिए, ऐसे मेहमानों के लिये कोल्ड ड्रिंक की एक दो पेटी, कुछ ओरिजनल वाली तीर कमान हर घर में होनी चाहिए. जय श्री राम.

अपने संदेश के साथ, उन्होंने एक सड़क पर लाठियों से लैस लोगों की भीड़ की एक तस्वीर पोस्ट की है. पुलिस बचाने नहीं आएगी, बल्कि खुद बचने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी, जब यह लोग जिहाद करके वापस चले जाएंगे, तब पुलिस डंडा ठोकने आ जाएगी और कुछ दिनों बाद मामला जांच कमेटी में जाकर खत्म हो जाएगा.

पढ़ें: लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर साक्षी महाराज की ये कैसी दलील?

साक्षी महाराज का पोस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हुई सांप्रदायिक झड़पों के मद्देनजर आया है. इससे पहले रामनवमी के मौके पर कई राज्यों से सांप्रदायिक हिंसा की खबरें आ चुकी हैं.

आईएएनएस

लखनऊ: एक सोशल मीडिया पोस्ट में, भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने लोगों से भीड़ के हमले से बचने के लिए लोगों को घर में कोल्डड्रिंक की बोतलें व ओरिजिनल तीर कमान रखने की सलाह दी है. विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले उन्नाव के सांसद ने फेसबुक पर लिखा, आपके गली-मोहल्ले या आपके घर पर अचानक से ये भीड़ आ जाए तो इससे बचने का कुछ उपाय है आपके पास! अगर नहीं है तो कर लीजिए, ऐसे मेहमानों के लिये कोल्ड ड्रिंक की एक दो पेटी, कुछ ओरिजनल वाली तीर कमान हर घर में होनी चाहिए. जय श्री राम.

अपने संदेश के साथ, उन्होंने एक सड़क पर लाठियों से लैस लोगों की भीड़ की एक तस्वीर पोस्ट की है. पुलिस बचाने नहीं आएगी, बल्कि खुद बचने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी, जब यह लोग जिहाद करके वापस चले जाएंगे, तब पुलिस डंडा ठोकने आ जाएगी और कुछ दिनों बाद मामला जांच कमेटी में जाकर खत्म हो जाएगा.

पढ़ें: लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर साक्षी महाराज की ये कैसी दलील?

साक्षी महाराज का पोस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हुई सांप्रदायिक झड़पों के मद्देनजर आया है. इससे पहले रामनवमी के मौके पर कई राज्यों से सांप्रदायिक हिंसा की खबरें आ चुकी हैं.

आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.