पटना : 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने करारा वार किया है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी दल बिहार आ रहे हैं तो आएं लेकिन इस बैठक से कोई हल निकलने वाला नहीं है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये गठबंधन कुर्सी के लिए स्वार्थी लोगों का है. इनका उद्देश्य सिर्फ मोदी के खिलाफ है, अकेले कुछ नहीं कर सकते तो एकजुट होकर लड़ना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Opposition Unity Meeting : राहुल गांधी और खरगे 23 जून को आ रहे पटना, सबसे पहले जाएंगे सदाकत आश्रम
''कुर्सी के लिए स्वार्थी लोगों का एक गठबंधन है जिसका एक मात्र उद्देश्य है कि मोदी जी के खिलाफ अकेले कुछ नहीं कर सकते तो साथ में भी वही आएगा. अब देश आई के गुजराल, बीपी सिंह और एचडी देवगौड़ा से कहीं आगे निकल चुका है. हिन्दुस्तान स्थाई सरकार चाहता है. आपस में लड़ने वालों का रगड़ा नहीं चाहता है. इसलिए वो मिलें, चाय पिएं, लिट्टी खाएं उसपर कोई आपत्ति नहीं है. न बिहार उनके साथ जाएगा और न ही देश जाएगा.''- रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रवक्ता
स्थाई सरकार चाहती है देश की जनता : रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश की जनता हिन्दुस्तान में स्थाई सरकार चाहती है. ये दल जो पटना में इक्ट्ठे होने वाले हैं वो आपस में लड़ने और रगड़ा करना चाहते हैं. ये खुद आपस में ही लड़ रहे हैं. ये गठबंधन अगर हो भी गया तो ये कुर्सी पाने के लिए एक हो रहे हैं. इनका उद्देश्य मिलकर सिर्फ नरेंद्र मोदी को हराना है. मैं नीतीश कुमार को एक सुझाव दूंगा कि बिहार में लोग आ रहे हैं तो उन्होंने सिलाव का खाझा खिलाएं, लिट्टी खिला दें, चाय पिलादें इसके आगे कुछ होने वाला नहीं.
रविशंकर की नीतीश को सलाह : जब रविशंकर प्रसाद से मीडिया कर्मियों ने पूछा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी को इतिहास मिटाने वाली पार्टी कह रहे हैं तो उन्होंने नीतीश पर आरोपों की झड़ी लगा दी और एक सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि नीतीश जी पहले अपनी पार्टी का इतिहास ठीक करें. नीतीश जी के निमंत्रण पर विपक्षी दल आ रहे हैं तो आएं उन्होंने खाझा खिलाएं, लिट्टी खिलाएं इससे ज्यादा कुछ होने वाला नहीं है.
''नीतीश जी पहले अपनी पार्टी का इतिहास ठीक करें. सुनें हैं कि आपस में फिर खटपट हो रहा है. हमें गर्व है, चोला साम्राज्य का इतिहास क्यों नहीं बताया गया? भारत में छत्रपति शिवाजी के इतिहास को तरीके से क्यों नहीं बताया गया? भारत के बहादुरों और वीरांगनाओं का इतिहास क्यों नहीं सामने आना चाहिए. बिरसा मुंडा का इतिहास किसने नए, डिजिटल तरीके से बिरसा मुंडा का इतिहास मोदी जी ने बताया.''- रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रवक्ता
पटना में होगी विपक्षी एकता की बैठक : गौरतलब है कि 23 जून को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत 18 दलों की बैठक पटना में होने जा रही है. इसके लिए राजधानी पटना में तैयारी पूरी कर ली गई है. जिन राज्यों के मुख्यमंत्री आएंगे उनके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं.