ETV Bharat / bharat

Manoj Tiwari In Satna: सतना पहुंचे BJP सांसद मनोज तिवारी, कांग्रेस को बताया हमास, बोले-आतंकियों को सपोर्ट करती है ये पार्टी - मनोज तिवारी ने कांग्रेस को हमास कहा

दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन एमपी के सतना जिला पहुंचे. यहां मनोज तिवारी रैली में शामिल हुए और जनता को संबोधित किया. इस दौरान मनोज तिवारी ने कांग्रेस को हमास बताया.

Manoj Tiwari In Satna
मनोज तिवारी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 8:15 PM IST

मनोज तिवारी ने कांग्रेस को बताया हमास

सतना। सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है. सतना में भारतीय जनता पार्टी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया और शहर के बीटीआई ग्राउंड से रैली के माध्यम से बीजेपी के प्रत्याशी बी फर्मा जमा करने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. वहीं इस रैली में शामिल होने आज दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी सतना पहुंचे. जहां रैली के बीच मीडिया से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सांसद तिवारी ने कांग्रेस को हमास कहा और आतंकवादियों को सपोर्ट करने वाली पार्टी बताया.

सतना पहुंचे मनोज तिवारी: मनोज तिवारी से मीडिया से बात करते हुए कहा कि "जिन लोगों ने भगवान राम का मंदिर न बनने के लिए कमर कस ली थी. आज उनके सामने ही 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजित हो जाएंगे. बीजेपी का मतलब है कि जो जनता चाहती है, वह करना है और जो जनता चाहती है, वहीं बीजेपी करती है. फिर चाहे राम मंदिर हो, चाहे उज्जैन का मंदिर या फिर मथुरा का मंदिर हो. बीजेपी हर जगह पर हाजिर है. मध्यप्रदेश में कर्नाटक दोहराने को लेकर कहा की यही मध्य प्रदेश है, जिस प्रकार से कांग्रेस ने रुलाया था. किसको याद नहीं है. हम भी जब मैहर दर्शन करने आते थे, तो क्या स्थिति होती थी, आज यहां की कैसी व्यवस्था है. यह सब बताने की आवश्यकता नहीं है."

BJP MP Manoj Tewari in Satna
रैली के बीच संबोधित करते मनोज तिवारी

कांग्रेस करती है आतंकवादियों को सपोर्ट: कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि राम सबके हैं, लेकिन भाजपा अपना बता रही है. इस बारे में मनोज तिवारी ने कहा की उनको कौन रोका था, अपना बताने के लिए. उन्होंने कहा था कि राम का अस्तित्व नहीं था, राम काल्पनिक हैं, तो देखो भैया सच्चाई तो यह है कि राम जी ने उनको अपना स्थान दिखा दिया है. हम इस चुनाव में चारों राज्य जीत रहे हैं. यह तो सनातन धर्म नष्ट करने के लिए इंडिया एयलाइंस बनाए हैं. यह तो हमास को सपोर्ट कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी आतंकवादियों को सपोर्ट कर रही है. इनके हमास बहुत जगह अपनी जड़ें जमा रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश की जनता और सतना की जनता किसी भी तरीके से अब हमास की सरकार नहीं आने देगी.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस का मतलब हमास: मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस का मतलब हमास है. कांग्रेस मतलब आतंकियों का पैरोकार, कांग्रेस मतलब सनातन धर्म को नष्ट करने की साजिश. हम जहां मध्यप्रदेश में लाडली बहनों का ख्याल रखते हैं, कांग्रेस में केवल एक लाडले का ख्याल होता है, यह कोई भूल नहीं सकता है. मध्य प्रदेश के सतना आकर हम बहुत खुश हुए और हमारा मन खुश हुआ.

मनोज तिवारी ने कांग्रेस को बताया हमास

सतना। सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है. सतना में भारतीय जनता पार्टी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया और शहर के बीटीआई ग्राउंड से रैली के माध्यम से बीजेपी के प्रत्याशी बी फर्मा जमा करने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. वहीं इस रैली में शामिल होने आज दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी सतना पहुंचे. जहां रैली के बीच मीडिया से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सांसद तिवारी ने कांग्रेस को हमास कहा और आतंकवादियों को सपोर्ट करने वाली पार्टी बताया.

सतना पहुंचे मनोज तिवारी: मनोज तिवारी से मीडिया से बात करते हुए कहा कि "जिन लोगों ने भगवान राम का मंदिर न बनने के लिए कमर कस ली थी. आज उनके सामने ही 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजित हो जाएंगे. बीजेपी का मतलब है कि जो जनता चाहती है, वह करना है और जो जनता चाहती है, वहीं बीजेपी करती है. फिर चाहे राम मंदिर हो, चाहे उज्जैन का मंदिर या फिर मथुरा का मंदिर हो. बीजेपी हर जगह पर हाजिर है. मध्यप्रदेश में कर्नाटक दोहराने को लेकर कहा की यही मध्य प्रदेश है, जिस प्रकार से कांग्रेस ने रुलाया था. किसको याद नहीं है. हम भी जब मैहर दर्शन करने आते थे, तो क्या स्थिति होती थी, आज यहां की कैसी व्यवस्था है. यह सब बताने की आवश्यकता नहीं है."

BJP MP Manoj Tewari in Satna
रैली के बीच संबोधित करते मनोज तिवारी

कांग्रेस करती है आतंकवादियों को सपोर्ट: कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि राम सबके हैं, लेकिन भाजपा अपना बता रही है. इस बारे में मनोज तिवारी ने कहा की उनको कौन रोका था, अपना बताने के लिए. उन्होंने कहा था कि राम का अस्तित्व नहीं था, राम काल्पनिक हैं, तो देखो भैया सच्चाई तो यह है कि राम जी ने उनको अपना स्थान दिखा दिया है. हम इस चुनाव में चारों राज्य जीत रहे हैं. यह तो सनातन धर्म नष्ट करने के लिए इंडिया एयलाइंस बनाए हैं. यह तो हमास को सपोर्ट कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी आतंकवादियों को सपोर्ट कर रही है. इनके हमास बहुत जगह अपनी जड़ें जमा रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश की जनता और सतना की जनता किसी भी तरीके से अब हमास की सरकार नहीं आने देगी.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस का मतलब हमास: मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस का मतलब हमास है. कांग्रेस मतलब आतंकियों का पैरोकार, कांग्रेस मतलब सनातन धर्म को नष्ट करने की साजिश. हम जहां मध्यप्रदेश में लाडली बहनों का ख्याल रखते हैं, कांग्रेस में केवल एक लाडले का ख्याल होता है, यह कोई भूल नहीं सकता है. मध्य प्रदेश के सतना आकर हम बहुत खुश हुए और हमारा मन खुश हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.