हैदराबाद : बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी (BJP MP Arvind Dharmapuri) ने तेलंगाना में धान खरीद में हजारों करोड़ का घोटाला (Scam worth thousands of crores in paddy purchase) होने का आरोप लगाया है. लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बोलते हुए धर्मपुरी ने कहा कि राज्य के किसान बुरी स्थिति में हैं. 2014-2020 के बीच मुख्यमंत्री के गृह जिले सिद्दीपेट और गृह स्वास्थ्य और वित्त मंत्री के क्षेत्र में 416 किसानों ने आत्महत्या की है.
उन्होंने कहा कि केंद्र ने कभी नहीं कहा कि वह तेलंगाना से चावल की खरीद नहीं करेगा. जबकि राज्य से खरीद में देरी हुई है. पिछले पांच वर्षों में एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) ने अपनी खरीद 35.96 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 94.53 लाख मीट्रिक टन कर दी है.
भाजपा सांसद ने कहा कि आधुनिक चावल मिलें 400 रुपये प्रति क्विंटल पर (खरीद के साथ) पैसा लगा रही हैं. हजारों करोड़ का घोटाला तेलंगाना के मुख्यमंत्री के बेटे की देखरेख में चलाया जा रहा है. मैं चाहता हूं कि केंद्र सरकार पूरे परिदृश्य की जांच करे और आवश्यक कार्रवाई करें.
जदयू के सुनील कुमार पिंटू (Sunil Kumar Pintu of JDU) ने मांग की है कि अदालतें स्थानीय भाषाओं में कामकाज करें. उन्होंने कहा कि सभी मामलों में तर्क और अंतिम निर्णय दोनों स्थानीय भाषा में होने चाहिए ताकि ग्रामीण परिवारों के लोगों को अपने मामलों को समझने के लिए वकीलों और बिचौलियों पर निर्भर न रहना पड़े.
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में आतिशबाजी उद्योग पर बात की. बसपा सांसद दानिश अली ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत धन आवंटन का मुद्दा उठाया. राजस्थान के भाजपा सांसद अर्जुन लाल मीणा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक नवोदय विद्यालय स्थापित करने का आग्रह किया.