ETV Bharat / bharat

पंजाब के मुक्तसर में भाजपा विधायक की ‘किसानों ने की पिटाई' - कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब में भाजपा विधायक के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. अबोहर के विधायक अरुण नारंग से मुक्तसर में किसानों के एक समूह ने कथित रूप से मारपीट की. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना की निंदा की है. डीजीपी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

भाजपा विधायक की ‘किसानों ने की पिटाई’
भाजपा विधायक की ‘किसानों ने की पिटाई’
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 9:07 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब में भाजपा के एक विधायक की शनिवार को मुक्तसर जिले के मलोट में किसानों के एक समूह ने कथित रूप से पिटाई कर दी. विधायक की शर्ट फाड़ दी गई. यह जानकारी पुलिस ने दी.

अबोहर के विधायक अरुण नारंग संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए मलोट गए थे, जिसका किसानों ने कड़ा विरोध किया.

भाजपा विधायक से अभद्रता

पुलिस उपाधीक्षक (मलोट) जसपाल सिंह ने बताया कि वहां तैनात पुलिस अधिकारी नारंग को निकालकर सुरक्षित जगह ले गए.

नारंग ने बताया कि उन्हें कुछ लोगों ने घूंसा मारा और उन लोगों ने उन पर काले रंग का तरल पदार्थ भी फेंका. उन्होंने बंधक बनाने का भी आरोप लगाया. इस पूरे मामले की पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निंदा की है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कानून हाथ में लेकर राज्य की शांति भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी. कैप्टन अमरिंदर ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को निर्देश दिए कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे इस स्थिति को बढ़ने से रोकने के लिए किसानों के मुद्दे का जल्द हल करें.

मुक्तसर में हुई घटना में विधायक को बचाने के दौरान उनके साथ के कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें मलोट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- मोदी के बयान पर सवाल उठाने वालों को किताब देखकर मायूस होना पड़ेगा : भाजपा

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि विधायक और पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट करने वाले संदिग्धों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय भाजपा नेताओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और इसके आधार पर कानून की संबंधित धाराएं लगाई जाएंगी.

चंडीगढ़ : पंजाब में भाजपा के एक विधायक की शनिवार को मुक्तसर जिले के मलोट में किसानों के एक समूह ने कथित रूप से पिटाई कर दी. विधायक की शर्ट फाड़ दी गई. यह जानकारी पुलिस ने दी.

अबोहर के विधायक अरुण नारंग संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए मलोट गए थे, जिसका किसानों ने कड़ा विरोध किया.

भाजपा विधायक से अभद्रता

पुलिस उपाधीक्षक (मलोट) जसपाल सिंह ने बताया कि वहां तैनात पुलिस अधिकारी नारंग को निकालकर सुरक्षित जगह ले गए.

नारंग ने बताया कि उन्हें कुछ लोगों ने घूंसा मारा और उन लोगों ने उन पर काले रंग का तरल पदार्थ भी फेंका. उन्होंने बंधक बनाने का भी आरोप लगाया. इस पूरे मामले की पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निंदा की है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कानून हाथ में लेकर राज्य की शांति भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी. कैप्टन अमरिंदर ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को निर्देश दिए कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे इस स्थिति को बढ़ने से रोकने के लिए किसानों के मुद्दे का जल्द हल करें.

मुक्तसर में हुई घटना में विधायक को बचाने के दौरान उनके साथ के कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें मलोट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- मोदी के बयान पर सवाल उठाने वालों को किताब देखकर मायूस होना पड़ेगा : भाजपा

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि विधायक और पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट करने वाले संदिग्धों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय भाजपा नेताओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और इसके आधार पर कानून की संबंधित धाराएं लगाई जाएंगी.

Last Updated : Mar 27, 2021, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.