ETV Bharat / bharat

यूपी : भ्रष्टाचार पर बोले BJP विधायक के बेटे- सिर पर नाच रहे अधिकारी, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 10:24 PM IST

यूपी के शाहजहांपुर में भाजपा विधायक के बेटे ने प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है. वीडियो में विधायक के बेटे का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत ले रहे हैं और उन्हें काम नहीं करने दे रहे. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा विधायक
भाजपा विधायक

शाहजहांपुर : सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक के बेटे ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक के बेटे नीरज का आरोप है कि थानों से लेकर हर विभाग में भ्रष्टाचार है. नीरज ने कहा कि थाने में कोतवाल पैसा लेता है. बीते चार वर्षों से जिले की गरीब जनता भ्रष्टाचार से परेशान है.

जिले में भ्रष्टाचार फैले होने की कही बात
पुवायां विधानसभा से बीजेपी विधायक चेतराम के बेटे नीरज पासवान ने अपने फेसबुक वॉल पर एक वीडियो अपलोड किया है. यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है. वीडियो में नीरज ने कहा कि जिले के हर विभाग में भ्रष्टाचार फैला है. वीडियो में उन्होंने कहा कि वह भाजपा से संतुष्ट नहीं है. जिले के अधिकारी विधायक के सिर पर बैठे हैं. कोई सुनने को तैयार नहीं है.

वीडियो वायरल होने के बाद से मचा है हड़कंप

पढ़ेंः हाथरस के इस घर में अचानक लग जाती है आग, परिवार गांव छोड़ने का बना रहा मन

हालांकि इस मामले पर विधायक चेतराम कुछ नहीं बोल रहे हैं. वहीं इस मामले में कोई पुलिस अधिकारी भी बोलने से बच रहे हैं. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर जिला प्रशासन के द्वारा गांधी भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विधायक चेतराम भी शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी पहुंचे.

वीडियो के संबंध में जब उनसे बात की गईं तो उन्होंने वीडियो न देखने की बात कही. फिलहाल वायरल वीडियो से हड़कंप मचा हुआ है.

शाहजहांपुर : सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक के बेटे ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक के बेटे नीरज का आरोप है कि थानों से लेकर हर विभाग में भ्रष्टाचार है. नीरज ने कहा कि थाने में कोतवाल पैसा लेता है. बीते चार वर्षों से जिले की गरीब जनता भ्रष्टाचार से परेशान है.

जिले में भ्रष्टाचार फैले होने की कही बात
पुवायां विधानसभा से बीजेपी विधायक चेतराम के बेटे नीरज पासवान ने अपने फेसबुक वॉल पर एक वीडियो अपलोड किया है. यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है. वीडियो में नीरज ने कहा कि जिले के हर विभाग में भ्रष्टाचार फैला है. वीडियो में उन्होंने कहा कि वह भाजपा से संतुष्ट नहीं है. जिले के अधिकारी विधायक के सिर पर बैठे हैं. कोई सुनने को तैयार नहीं है.

वीडियो वायरल होने के बाद से मचा है हड़कंप

पढ़ेंः हाथरस के इस घर में अचानक लग जाती है आग, परिवार गांव छोड़ने का बना रहा मन

हालांकि इस मामले पर विधायक चेतराम कुछ नहीं बोल रहे हैं. वहीं इस मामले में कोई पुलिस अधिकारी भी बोलने से बच रहे हैं. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर जिला प्रशासन के द्वारा गांधी भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विधायक चेतराम भी शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी पहुंचे.

वीडियो के संबंध में जब उनसे बात की गईं तो उन्होंने वीडियो न देखने की बात कही. फिलहाल वायरल वीडियो से हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.