कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती. इसी सिलसिले में शहर के न्यूटाउन के एक पंचसितारा होटल में बीजेपी ने देर रात एक मीटिंग की. इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद थे.
जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की यह मीटिंग आज सुबह भी हुई. इन दोनों नेताओं के अलावा बंगाल बीजेपी के प्रभारी और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, मुकुल रॉय, अरविंद मेनन, अमित मालवीय समेत तमाम नेता मौजूद थे.
पढ़ें: पुरुलिया में योगी आदित्यनाथ की धमकी: दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों को मिलेगी सजा
बीजेपी कैंडीडेट की लिस्ट जारी होने के बाद जारी विरोध-प्रदर्शन को लेकर भी अमित शाह ने एक बैठक बुलाई.