चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रदेश भाजपा नेतृत्व पर राज्यपाल पद की प्रतिष्ठा कम करने का घटिया प्रयास करने का आरोप लगाया.
भाजपा प्रदेश इकाई द्वारा ट्वीट कर उन पर पंजाब को एक और पश्चिम बंगाल बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाये जाने पर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सत्ता की भूखी है जो अपने निहित स्वार्थों के लिए राज्यपाल के पद का इस्तेमाल करने का प्रयास कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा, पश्चिम बंगाल में यही हो रहा है. महाराष्ट्र में यह हुआ और अब वे पंजाब में भी यही कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दल होने बावजूद भाजपा संवैधानिक प्रावधानों से अनजान जान पड़ती है जबकि इन प्रावधानों के अनुसार राज्यपाल राज्य के बस औपचारिक प्रमुख होते हैं और सभी प्रशासनिक प्राधिकार मुख्यमंत्री के पास होता है.
उन्होंने भाजपा पर किसान आंदोलन का राजनीतिकरण करने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया.