सागर। शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के चार्टर्ड अकाउंटेंट के परिवार के साथ भाजपा नेता के बेटे द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद पर भाजपा नेता के बेटे को इतना गुस्सा आया कि, जन्मदिन मनाने जा रहे परिवार के पीछे-पीछे वह होटल पहुंच गया और होटल में मारपीट करने लगा. बीच-बचाव करने आई महिलाओं से भी भाजपा नेता के बेटे ने मारपीट की है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.
क्या है मामला: शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री वार्ड में रहने वाले CA पीसी नायक जैन ने मोतीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वे कनेरा देव स्थित हेरिटेज होटल में परिवार के सदस्य का जन्मदिन मनाने के लिए जा रहे थे. कनेरा देव की पुलिया के पास बीच रोड पर बाइक खड़ी कर कुछ लोग बात कर रहे थे, उनसे रास्ते से बाइक हटाने का बोला, तो वह गाली गलौज पर उतर आए और अभद्रता करने लगे. मामूली विवाद के बाद शिकायतकर्ता के परिवार के लोग होटल आ गए. इसी दौरान बदमाश पीछे से बाइक से आए और होटल की पार्किंग में गाली-गलौच कर सीए के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट होते देख परिवार की महिलाएं बीच-बचाव करने पहुंची, तो बदमाशों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और हाथापाई की. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला: मारपीट की घटना में जैन परिवार के 3 सदस्य घायल हुए हैं. मोतीनगर थाना में जैन परिवार की महिला की शिकायत पर पुलिस ने गोलू घोषी, नीरज घोषी सहित छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. मारपीट करने वाले आरोपी भाजपा नेता के परिवार के होना बताया जा रहे है.