गुना (मध्य प्रदेश): नेतागिरी क्या ना करवाए, सियासत में सब चलता है. ये कुछ जुम्ले हैं जो सियासत को लेकर गढ़े गए हैं लेकिन क्या हो अगर नेतागिरी के चक्कर में कपड़े फट जाएं. मामला मध्यप्रदेश के गुना का है जहां राज्य सरकार के एक मंत्री की मौजूदगी में ही दो नेता आपस में भिड़ गए.
मारपीट के बाद थाने पहुंचे नेताजी
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया की मौजूदगी में शुक्रवार को बीजेपी के दो बड़े नेताओं के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई. विवाद बढ़ने के बाद बीजेपी के जिला मंत्री महेंद्र सिंह किरार एफआईआर दर्ज कराने कैंट पुलिस थाने पहुंचे.
बीजेपी नेता महेंद्र सिंह ने अपनी ही पार्टी के दूसरे नेताओं पर आरोप लगाते हुआ कहा कि हेमराज किरार और उनके सााथियों ने उनके साथ मारपीट की है.
सावधान रहें! कोरोना का Delta Variant है ज्यादा खतरनाकः सीएम शिवराज
मंत्री के साथ कार में बैठने को लेकर हुआ विवाद
बीजेपी नेता ने कहा कि जब वह पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया के साथ उनकी विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर जा रहे थे. उनका काफिला एबी रोड स्थित एक ऑटोमोबाइल पर शोरूम पर रुका. जिसके बाद शोरूम के मालिक और बीजेपी नेता हेमराज सिंह किरार ने उनके साथ मारपीट की. हालांकि इस विवाद के समय मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों के बीच विवाद पंचायत मंत्री के साथ कार में बैठने को लेकर शुरु हुआ था. जानकारी के मुताबिक, दूसरे पक्ष के हेमराज सिंह किरार ने बीजेपी जिला मंत्री पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.