ETV Bharat / bharat

सरस्वती शिशु मंदिर पर टिप्पणी : भाजपा नेता ने दिग्विजय सिंह को भेजा कानूनी नोटिस

मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने सरस्वती शिशु मंदिर को लेकर टिप्पणी पर दिग्विजय सिंह को कानूनी नोटिस भेजा है और सात दिनों के भीतर स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों से माफी मांगने, या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करने को कहा है.

सरस्वती शिशु मंदिर पर टिप्पणी
सरस्वती शिशु मंदिर पर टिप्पणी
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 5:39 AM IST

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूलों पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर बुधवार को उन्हें कानूनी नोटिस भेजा. चतुर्वेदी ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सिंह से अपनी टिप्पणी वापस लेने और स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों से माफी मांगने, या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करने को कहा है.

उन्होंने कहा, 'दिग्विजय सिंह को सरस्वती शिशु मंदिर के बारे में अपने बयान को वापस लेना चाहिए और सात दिनों के भीतर पूरे भारत में फैले स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों से माफी मांगनी चाहिए. ऐसा नहीं करने पर मैं सक्षम अदालत में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए जाऊंगा.'

चतुर्वेदी ने दिग्विजय सिंह को अपने वकील प्रमोद सक्सेना के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा है.

सिंह ने देश में कथित सांप्रदायिक कड़वाहट के लिए संघ द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूलों को दोषी ठहराया और कहा कि ये संस्थान युवा दिमाग में नफरत के बीज बो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सरस्वती शिशु मंदिर फैलाते हैं नफरत : दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने भोपाल के नीलम पार्क में आयोजित संयुक्त विपक्ष के धरने में कहा था, 'ये वो लोग है, जिनसे हम लड़ाई लड़ रहे हैं, जो बचपन से सरस्वती शिशु मंदिर से लोगों के दिल और दिमाग में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोते हैं और वही नफरत का बीज धीरे-धीरे आगे बढ़कर देश में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ता है.'

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को भोपाल में यह टिप्पणी की थी. भाजपा नेताओं ने सिंह की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की.

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूलों पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर बुधवार को उन्हें कानूनी नोटिस भेजा. चतुर्वेदी ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सिंह से अपनी टिप्पणी वापस लेने और स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों से माफी मांगने, या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करने को कहा है.

उन्होंने कहा, 'दिग्विजय सिंह को सरस्वती शिशु मंदिर के बारे में अपने बयान को वापस लेना चाहिए और सात दिनों के भीतर पूरे भारत में फैले स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों से माफी मांगनी चाहिए. ऐसा नहीं करने पर मैं सक्षम अदालत में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए जाऊंगा.'

चतुर्वेदी ने दिग्विजय सिंह को अपने वकील प्रमोद सक्सेना के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा है.

सिंह ने देश में कथित सांप्रदायिक कड़वाहट के लिए संघ द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूलों को दोषी ठहराया और कहा कि ये संस्थान युवा दिमाग में नफरत के बीज बो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सरस्वती शिशु मंदिर फैलाते हैं नफरत : दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने भोपाल के नीलम पार्क में आयोजित संयुक्त विपक्ष के धरने में कहा था, 'ये वो लोग है, जिनसे हम लड़ाई लड़ रहे हैं, जो बचपन से सरस्वती शिशु मंदिर से लोगों के दिल और दिमाग में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोते हैं और वही नफरत का बीज धीरे-धीरे आगे बढ़कर देश में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ता है.'

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को भोपाल में यह टिप्पणी की थी. भाजपा नेताओं ने सिंह की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.