कोलकाता : अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती रायगंज में चुनाव प्रचार के दौरान बीमार पड़ गए.
मिथुन ने रविवार को रायगंज में भाजपा उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी के समर्थन में रोड शो शुरू किया तभी वह बीमार पड़ गए. मिथुन चक्रवर्ती को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से कोलकाता लाया गया है. भाजपा सूत्रों ने बताया कि चिलचिलाती गर्मी व शरीर में पानी की कमी से मिथुन बीमार पड़ गए.
कोलकाता पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जांच की और बीपी की भी जांच की. हालांकि मिथुन 24 घंटे के लिए डॉक्टर की विशेष निगरानी में रहेंगे. उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.