ETV Bharat / bharat

भाजपा के एक और नेता ने उत्तर बंगाल के लिए अलग राज्य की मांग की - Union Minister John Barla

कूचबिहार के सीतलकूची के भाजपा विधायक बरेन चंद्र बर्मन ने कहा कि उत्तर बंगाल के लोगों के बीच राज्य की मांग है और इसके पीछे एक तर्क है.

भाजपा
भाजपा
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 6:49 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (west bengal) के एक और नेता ने शनिवार को उत्तर बंगाल के लिए राज्य के दर्जे की मांग की और स्वतंत्रता के बाद इस क्षेत्र में विकास की कमी का आरोप लगाया. कूचबिहार के सीतलकूची से भाजपा विधायक (BJP MLA) बरेन चंद्र बर्मन (Baren Chandra Burman) का यह बयान अलीपुरद्वार के सांसद (Alipurduar MP) एवं केंद्रीय मंत्री जॉन बारला (Union Minister John Barla) और क्षेत्र के कई अन्य भाजपा नेताओं (BJP Leader) द्वारा उत्तर बंगाल के लिए केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा या राज्य का दर्जा देने की मांग किये जाने के बाद आया है.

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों का राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद से बारला इस मांग को लेकर ज्यादा मुखर नहीं रहे हैं.

पढ़ें : बाबुल सुप्रियो का राजनीति से संन्यास का एलान, बोले- समाज सेवा के लिए आया था

बर्मन ने कहा कि आजादी के बाद से उत्तर बंगाल में कोई प्रत्यक्ष विकास नहीं हुआ है. इन वर्षों के दौरान इस क्षेत्र को कोई एम्स या अच्छे स्कूल नहीं मिले हैं. यह वंचित क्षेत्र रहा है और इसके साथ भेदभाव हुआ है.

कूचबिहार के सीतलकूची के भाजपा विधायक बरेन चंद्र बर्मन ने कहा कि उत्तर बंगाल के लोगों के बीच राज्य की मांग है और इसके पीछे एक तर्क है.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (west bengal) के एक और नेता ने शनिवार को उत्तर बंगाल के लिए राज्य के दर्जे की मांग की और स्वतंत्रता के बाद इस क्षेत्र में विकास की कमी का आरोप लगाया. कूचबिहार के सीतलकूची से भाजपा विधायक (BJP MLA) बरेन चंद्र बर्मन (Baren Chandra Burman) का यह बयान अलीपुरद्वार के सांसद (Alipurduar MP) एवं केंद्रीय मंत्री जॉन बारला (Union Minister John Barla) और क्षेत्र के कई अन्य भाजपा नेताओं (BJP Leader) द्वारा उत्तर बंगाल के लिए केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा या राज्य का दर्जा देने की मांग किये जाने के बाद आया है.

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों का राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद से बारला इस मांग को लेकर ज्यादा मुखर नहीं रहे हैं.

पढ़ें : बाबुल सुप्रियो का राजनीति से संन्यास का एलान, बोले- समाज सेवा के लिए आया था

बर्मन ने कहा कि आजादी के बाद से उत्तर बंगाल में कोई प्रत्यक्ष विकास नहीं हुआ है. इन वर्षों के दौरान इस क्षेत्र को कोई एम्स या अच्छे स्कूल नहीं मिले हैं. यह वंचित क्षेत्र रहा है और इसके साथ भेदभाव हुआ है.

कूचबिहार के सीतलकूची के भाजपा विधायक बरेन चंद्र बर्मन ने कहा कि उत्तर बंगाल के लोगों के बीच राज्य की मांग है और इसके पीछे एक तर्क है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.