ETV Bharat / bharat

योगी को 'चप्पल' से मारने की बात पर उद्धव ठाकरे के खिलाफ भाजपा नेता ने की शिकायत - थप्पड़ के बाद चप्पल

शिकायतकर्ता ने प्रदेश नेतृत्व के इशारे पर शिकायत करने का दावा किया है. इस पूरे मामले को महाराष्ट्र में भाजपा नेता नारायण राणे के विरुद्ध हुई कार्रवाई से जोड़ कर देखा जा रहा है.

भाजपा नेता ने की शिकायत
भाजपा नेता ने की शिकायत
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 11:33 AM IST

अंबेडकरनगरः भाजपा के जिला महामंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए ऑनलाइन शिकायत की है. तीन साल पहले सीएम योगी आदित्यनाथ पर एक विवादित बयान देने को लेकर भाजपा नेता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने प्रदेश नेतृत्व के इशारे पर शिकायत करने का दावा किया है. इस पूरे मामले को महाराष्ट्र में भाजपा नेता नारायण राणे के विरुद्ध हुई कार्रवाई से जोड़ कर देखा जा रहा है.

अंबेडकरनगर के भाजपा जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव ने जन सुनवाई पोर्टल पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत की है. राम शब्द यादव ने आरोप लगाया है कि मई 2018 में पालघर में चुनाव प्रचार के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए चप्पल से मारने की बात कही थी. जिससे भाजपा कार्यकर्ता बहुत आहत हैं. बाबा राम शब्द ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. भाजपा जिला महामंत्री का कहना है कि, अगर इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह कोर्ट का सहारा लेंगे.

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिकायत.

ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि, यह शिकायत वह जिला और प्रदेश नेतृत्व के इशारे पर कर रहे हैं. इस पूरे मामले में भाजपा की क्या भूमिका है. इसे जानने के लिए जब भाजपा जिलाध्यक्ष मिथलेश त्रिपाठी से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो पाई.

बता दें कि साल 2018 में मुंबई एक कार्यक्रम में पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खड़ाऊं पहन कर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माला चढ़ाई थी. जिस पर उद्धव ठाकरे ने कड़ा एतराज जताया था और कहा था कि, मन कर रहा है कि 'उसी चप्‍पल से उसे मारूं'.

साथ ही यह भी बता दें कि, महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र के सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता और शिवसेना के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे. साथ ही नारायण राणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. बाद केंद्रीय मंत्री को जमानत भी मिल गई. हालांकि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की अपील की है.

अंबेडकरनगरः भाजपा के जिला महामंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए ऑनलाइन शिकायत की है. तीन साल पहले सीएम योगी आदित्यनाथ पर एक विवादित बयान देने को लेकर भाजपा नेता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने प्रदेश नेतृत्व के इशारे पर शिकायत करने का दावा किया है. इस पूरे मामले को महाराष्ट्र में भाजपा नेता नारायण राणे के विरुद्ध हुई कार्रवाई से जोड़ कर देखा जा रहा है.

अंबेडकरनगर के भाजपा जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव ने जन सुनवाई पोर्टल पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत की है. राम शब्द यादव ने आरोप लगाया है कि मई 2018 में पालघर में चुनाव प्रचार के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए चप्पल से मारने की बात कही थी. जिससे भाजपा कार्यकर्ता बहुत आहत हैं. बाबा राम शब्द ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. भाजपा जिला महामंत्री का कहना है कि, अगर इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह कोर्ट का सहारा लेंगे.

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिकायत.

ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि, यह शिकायत वह जिला और प्रदेश नेतृत्व के इशारे पर कर रहे हैं. इस पूरे मामले में भाजपा की क्या भूमिका है. इसे जानने के लिए जब भाजपा जिलाध्यक्ष मिथलेश त्रिपाठी से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो पाई.

बता दें कि साल 2018 में मुंबई एक कार्यक्रम में पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खड़ाऊं पहन कर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माला चढ़ाई थी. जिस पर उद्धव ठाकरे ने कड़ा एतराज जताया था और कहा था कि, मन कर रहा है कि 'उसी चप्‍पल से उसे मारूं'.

साथ ही यह भी बता दें कि, महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र के सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता और शिवसेना के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे. साथ ही नारायण राणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. बाद केंद्रीय मंत्री को जमानत भी मिल गई. हालांकि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.