मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा का मजाक उड़ाते हुए कहा कि जब बीजेपी मनोरंजन कर ही रही है तो सिनमा हॉल खोलने की क्या जरूरत है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक सभी नियमों का पालन करने की शर्त के साथ 22 अक्टूबर से राज्य में सिनेमा हॉल और ड्रामा थियेटरों को खोलने की अनुमति दी जाएगी.
शिवसेना के मुखपत्र सामना में अपने साप्ताहिक स्तंभ रोकटोक में राउत ने लिखा कि महाराष्ट्र में विपक्षी दल भाजपा ने सभी सीमाएं लांघ दी हैं. उन्होंने कहा कि हर दिन, भाजपा नेता किरीट सौमैया राज्य के अलग-अलग मंत्रियों के खिलाफ आरोप लगाते हैं और उनके निर्वाचन क्षेत्रों में जाते हैं. मेरा खयाल है कि राज्य सरकार को उनके दौरों पर रोक नहीं लगानी चाहिए. उनके आरोप बुलबुलों के समान हैं. महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल का तरीका अलग है.
यह भी पढ़ें-UP cabinet expansion: योगी कैबिनेट में इन मंत्रियों को मिलेगी जगह!, देखें लिस्ट
राउत ने कहा कि कोविड-19 महामारी और पाबंदियां भले जारी हैं लेकिन देश में राजनीतिक मनोरंजक कार्यक्रम तो चल रहे हैं. सब तरफ मजाक चल रहा है, विपक्षी दल जो मनोरंजन कर रहा है उसमें रहस्य और हास्य दोनों ही हैं. ऐसे में क्या सिनेमा हॉल और ड्रामा ऑडिटोरियम खोलने की कोई जरूरत है?
(पीटीआई-भाषा)