ETV Bharat / bharat

BJP Foundation Day: 15 दिन तक होंगे कार्यक्रम, समाज के हर वर्ग तक पहुंचने की रणनीति - Bharatiya Janata Party

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) हर साल की तरह इस साल भी छह अप्रैल यानी की आज स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) मनाने जा रही है. स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रम छह (आज से)अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान 14 अप्रैल को अंबेडकर दिवस के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

BJP Foundation Day
भारतीय जनता पार्टी
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 6:33 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) हर साल की तरह इस साल भी छह अप्रैल को स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) मनाने जा रही है. बीजेपी मुख्यालय में आउटरीच कार्यक्रम के तहत 13 देशों के एंबेसडर को भी आमंत्रित किया गया है. वे शाम चार से छह बजे के बीच मुख्यालय पहुंचकर भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मिलेंगे. उन्हें भाजपा के इतिहास की जानकारी दी जाएगी.

BJP की किट तैयार: भारतीय जनता पार्टी ने स्थापना दिवस की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई द्वारा तैयार की गई टोपी किट, राज्यसभा और लोकसभा के 400 सांसदों के बीच बांटे गए. बीजेपी ने यह उम्मीद जताई है कि सभी सांसद 6 अप्रैल के स्थापना दिवस पर पार्टी के इस नए केसरिया टोपी को पहनकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाएं और साथ ही एक किट में पांच टोपिया और गुजरात इकाई द्वारा बनाए गए पोषण से भरपूर चॉकलेट भी सांसदों को दिए गए.

जेपी नड्डा करेंगे ध्वजारोहण: स्थापना दिवस से एक दिन पूर्व बीजेपी की किट वितरित की जाएगी. इसके साथ ही भाजपा पोषण सप्ताह भी मनाने जा रही है. वैसे तो छह अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी हर साल स्थापना दिवस मनाती है लेकिन हाल ही में चार राज्यों की जीत के बाद इस बार के स्थापना दिवस में नेताओं के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पार्टी मुख्यालय में भी कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.

गुजरात की बनी बीजेपी टोपी व चॉकलेट
गुजरात की बनी बीजेपी टोपी व चॉकलेट

पीएम मोदी की वीडियो कांफ्रेंसिंग: बीजेपी स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. भाजपा के सभी मंडलों और जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया जाएगा. साथ ही शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. जिसमें सभी प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक आदि कार्यक्रमों में भाग लेंगे. दिल्ली में भी भाजपा की तरफ से दोपहर 11:00 बजे करोलबाग से निकलने वाली शोभायात्रा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाग लेंगे.

सामाजिक न्याय पखवाडा: भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि सात अप्रैल से 20 अप्रैल तक पूरे देश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा भी मनाया जाएगा. सामाजिक न्याय पखवाड़े के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जिले और मंडल तक ले जाने का काम भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे. 12 अप्रैल को टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा और 13 अप्रैल को गरीब कल्याण योजना से संबंधित कार्यक्रम देशभर में आयोजित होगा.

बूथ स्तर पर होंगे आयोजन: 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिनमें रक्तदान, फल वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 15 अप्रैल को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण के लिए जो काम किया गया है, उसके साथ अनुसूचित जनजाति समाज के जिन लोगों ने समाज के लिए विशिष्ट काम किया है, उनको अलग-अलग राज्यों में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मानित करेंगे.

यह भी पढ़ें- भाजपा स्थापना दिवस: गांधीवादी समाजवाद नहीं सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से बढ़ी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (National General Secretary Arun Singh) ने कहा कि बीजेपी अपने स्थापना दिवस पर नये तेवर व कलेवर में नजर आएगी. उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि पार्टी लगातार राज्यों में जीत के साथ आगे बढ़ रही है. पार्टी की यह मुख्य विचारधारा है कि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंचे. इसी विचारधारा को लेकर ही पार्टी जन-जन की लोकप्रिय पार्टी बन चुकी है.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) हर साल की तरह इस साल भी छह अप्रैल को स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) मनाने जा रही है. बीजेपी मुख्यालय में आउटरीच कार्यक्रम के तहत 13 देशों के एंबेसडर को भी आमंत्रित किया गया है. वे शाम चार से छह बजे के बीच मुख्यालय पहुंचकर भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मिलेंगे. उन्हें भाजपा के इतिहास की जानकारी दी जाएगी.

BJP की किट तैयार: भारतीय जनता पार्टी ने स्थापना दिवस की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई द्वारा तैयार की गई टोपी किट, राज्यसभा और लोकसभा के 400 सांसदों के बीच बांटे गए. बीजेपी ने यह उम्मीद जताई है कि सभी सांसद 6 अप्रैल के स्थापना दिवस पर पार्टी के इस नए केसरिया टोपी को पहनकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाएं और साथ ही एक किट में पांच टोपिया और गुजरात इकाई द्वारा बनाए गए पोषण से भरपूर चॉकलेट भी सांसदों को दिए गए.

जेपी नड्डा करेंगे ध्वजारोहण: स्थापना दिवस से एक दिन पूर्व बीजेपी की किट वितरित की जाएगी. इसके साथ ही भाजपा पोषण सप्ताह भी मनाने जा रही है. वैसे तो छह अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी हर साल स्थापना दिवस मनाती है लेकिन हाल ही में चार राज्यों की जीत के बाद इस बार के स्थापना दिवस में नेताओं के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पार्टी मुख्यालय में भी कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.

गुजरात की बनी बीजेपी टोपी व चॉकलेट
गुजरात की बनी बीजेपी टोपी व चॉकलेट

पीएम मोदी की वीडियो कांफ्रेंसिंग: बीजेपी स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. भाजपा के सभी मंडलों और जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया जाएगा. साथ ही शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. जिसमें सभी प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक आदि कार्यक्रमों में भाग लेंगे. दिल्ली में भी भाजपा की तरफ से दोपहर 11:00 बजे करोलबाग से निकलने वाली शोभायात्रा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाग लेंगे.

सामाजिक न्याय पखवाडा: भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि सात अप्रैल से 20 अप्रैल तक पूरे देश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा भी मनाया जाएगा. सामाजिक न्याय पखवाड़े के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जिले और मंडल तक ले जाने का काम भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे. 12 अप्रैल को टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा और 13 अप्रैल को गरीब कल्याण योजना से संबंधित कार्यक्रम देशभर में आयोजित होगा.

बूथ स्तर पर होंगे आयोजन: 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिनमें रक्तदान, फल वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 15 अप्रैल को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण के लिए जो काम किया गया है, उसके साथ अनुसूचित जनजाति समाज के जिन लोगों ने समाज के लिए विशिष्ट काम किया है, उनको अलग-अलग राज्यों में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मानित करेंगे.

यह भी पढ़ें- भाजपा स्थापना दिवस: गांधीवादी समाजवाद नहीं सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से बढ़ी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (National General Secretary Arun Singh) ने कहा कि बीजेपी अपने स्थापना दिवस पर नये तेवर व कलेवर में नजर आएगी. उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि पार्टी लगातार राज्यों में जीत के साथ आगे बढ़ रही है. पार्टी की यह मुख्य विचारधारा है कि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंचे. इसी विचारधारा को लेकर ही पार्टी जन-जन की लोकप्रिय पार्टी बन चुकी है.

Last Updated : Apr 6, 2022, 6:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.