लखनऊ : केरल और कश्मीर की सियासत पर बनी फिल्में उत्तर प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभा रही हैं. इन फिल्मों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी वोटों की गंगा बहाने में लगी हुई है. हिंदू संस्कृति को छूती फिल्में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में जमकर इस्तेमाल कर रही है. कश्मीर फाइल, द केरल स्टोरी के अलावा, पृथ्वीराज चौहान औऱ रामसेतु जैसी फिल्मों को उत्तर प्रदेश सरकार ने जमकर प्रमोट किया है. जिस में अग्रणी भूमिका में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे हैं. ऐसी किसी भी फिल्म के रिलीज के कुछ समय बाद ही उसको उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया जाता है. कई मौके पर मुख्यमंत्री अपने मंत्रि परिषद के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देखते हैं. अभिनेता और अभिनेत्री से मिलते हैं. ऐसे में कुल मिलाकर एक बड़ा माहौल तैयार होता है.
फिल्मों को लेकर राजनीति और उसके बाद उसके असर से वोटों को जुटाना अब एक सामान्य ट्रेंड हो चुका है. लगातार एजेंडा आधारित फिल्में बढ़ती जा रही है. शुरुआत ताशकंद फाइल्स से हुई थी जो कि लाल बहादुर शास्त्री की संदिग्ध मृत्यु पर आधारित थी. इसके बाद में कश्मीर फाइल्स और अब तक केरला स्टोरी भी कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे को धार देती हुई नजर आ रही हैं. इसका उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पूरा उपयोग कर रही है.
जब फिल्म कश्मीर फाइल्स आई थी तो उसको तत्काल टैक्स फ्री किया गया था. इसके बाद अनेक भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं के लिए इस फिल्म की मुफ्त स्क्रीनिंग करवाई थी. इसको लेकर विपक्ष ने सरकार को निशाने पर भी लिया था. इसी तरह से अगली बार अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज जब लांच हुई तब उसको भी टैक्स फ्री किया गया और फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग अक्षय कुमार और निर्देशक चंद्रप्रकाश के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देखी थी.
ऐसे ही राम सेतु फ़िल्म पर भी सरकार ने सहयोग किया था. इस फिल्म के निर्माता निर्देशक ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए फिल्म को टैक्स फ्री करवा दिया था. वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक विजय उपाध्याय ने बताया कि निश्चित तौर पर ऐसी फिल्में सरकार और भाजपा के एजेंडे को धार देती हैं इसलिए सरकार की रियायत इन पर बरसती है. ऐसी फिल्मों का दौर बढ़ेगा. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति करती है इसलिए सांप्रदायिकता बढ़ाने वाली फिल्में उसे पसंद आती हैं.
जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाने के लिए भाजपा ऐसा करती है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी ने बताया कि यह फिल्में किसी राजनीति का आधार नहीं है. बात अगर केरला स्टोरी की हो तो वह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन जो कि आतंकवाद करता है उसके खिलाफ है. इसमें किसी तरह की कोई राजनीति शामिल नहीं है.
ये भी पढ़ेंः बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी का निधन, लंबे समय से थे बीमार