बेलगावी (कर्नाटक) : कर्नाटक की भाजपा सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में धर्मांतरण विरोधी कानून लाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
उक्त बातें बेलगावी में कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए, केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने कहा कि हमें धर्मांतरण विरोधी कानून की आवश्यकता क्यों है? इस कानून में जबरन धर्मांतरण में शामिल आरोपियों को 10 साल तक की सजा का प्रावधान होगा. क्या लोगों को वास्तव में इसकी जरूरत है? यह कुछ भी नहीं है, लेकिन भाजपा इसे लागू कर रही है. उन्होंने कहा कि कानून केवल राज्य में शांति को नष्ट करने के इरादे से लाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - Karnataka Anti Conversion Bill: केंद्रीय मंत्री की मांग- बेलगावी सत्र में पारित हो धर्मांतरण विरोधी विधेयक
उन्होंने भाजपा सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार बताते हुए कहा कि राज्य के भाजपा नेताओं को हर स्तर पर रिश्वत मिल रही है. शिवकुमार ने कहा कि राज्य के बाढ़ पीड़ित किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है. देश और प्रदेश की जनता भ्रष्ट भाजपा सरकार से थक चुकी है और बदलाव चाहती है.