चंडीगढ़ : करतारपुर कॉरिडोर बुधवार को लगभग 20 माह बाद दोबारा खोल दिया गया है. पहले दिन कई श्रद्धालु करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन के लिए रवाना हुए. इसीक्रम में भाजपा प्रतिनिधिमंडल करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन के लिए रवाना हुआ.
पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में 21 सदस्यीय भाजपा का प्रतिनिधिमंडल करतारपुर कॉरिडोर से होते हुए पाकिस्तान गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के लिए गया. इस दौरान पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि संगत की प्रार्थना को गुरु नानक देव जी ने स्वीकार कर लिया है और मोदी सरकार की बदौलत करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोल दिया गया है.
ये भी पढ़ें - करतारपुर गलियारा फिर खुलने पर पहले दिन भारत से 28 सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान पहुंचे
बता दें कि 9 नवंबर 2019 को करतारपुर कॉरिडोर का उद्धाटन किया गया था. पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक एक कॉरिडोर का निर्माण किया गया है. वहीं पाकिस्तानी सीमा में नारोवाल जिले में जीरो लाइन से लेकर करतारपुर गुरुद्वारे तक सड़क बनाई गई है.