ETV Bharat / bharat

रुड़की में बीजेपी पार्षद के देवर की हत्या, बदमाशों ने दफ्तर में घुसकर चलाई गोलियां - रुड़की हत्या

Businessman murdered in Roorkee, Murder in Roorkee हरिद्वार जिले का रुड़की शहर देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. बदमाशों ने कारोबारी को दफ्तर में घुसकर गोलियां बरसाकर मार डाला. जोगेंद्र नाम का कारोबारी बीजेपी पार्षद का देवर था. पुलिस हत्या आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Etv Bharat
रुड़की मर्डर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 7:45 AM IST

Updated : Dec 28, 2023, 10:27 AM IST

बीजेपी पार्षद के देवर की हत्या

रुड़की (उत्तराखंड): हरिद्वार के रुड़की में बीती देर रात भाजपा पार्षद पति के भाई की तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी. हत्याकांड को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

Murder in Roorkee
रुड़की में बीजेपी पार्षद के देवर की हत्या

रुड़की में कारोबारी की दफ्तर में घुसकर हत्या: जानकारी के मुताबिक (40 वर्षीय) जोगिंदर पुत्र जगपाल बुधवार देर रात पनियाला रोड स्थित अपने ऑफिस पर बैठे थे. बताया गया है कि जोगिंदर प्रॉपर्टी का कार्य करते थे. इसी दौरान तीन बाइक सवार बदमाश उनके कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने जोगेंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. गोलियां लगने से जोगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.

Murder in Roorkee
रुड़की में हत्या से हड़कंप

बीजेपी पार्षद के देवर की हत्या: वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य लोग ऑफिस की तरफ दौड़े. लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे. जिसके बाद परिजनों ने जोगिंदर को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. जोगेंद्र, भाजपा की पार्षद गीता चौधरी के देवर थे.

Murder in Roorkee
पुलिस जांच में जुटी

एसएसपी ने क्या कहा: एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि दीवार फांदकर घर में घुसे तीन बदमाशों ने जोगेंद्र नामक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. पूरे मामले की जांंच पड़ताल की चल रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी, ज्वालापुर में मजदूर की सिर कुचल कर हत्या

बीजेपी पार्षद के देवर की हत्या

रुड़की (उत्तराखंड): हरिद्वार के रुड़की में बीती देर रात भाजपा पार्षद पति के भाई की तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी. हत्याकांड को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

Murder in Roorkee
रुड़की में बीजेपी पार्षद के देवर की हत्या

रुड़की में कारोबारी की दफ्तर में घुसकर हत्या: जानकारी के मुताबिक (40 वर्षीय) जोगिंदर पुत्र जगपाल बुधवार देर रात पनियाला रोड स्थित अपने ऑफिस पर बैठे थे. बताया गया है कि जोगिंदर प्रॉपर्टी का कार्य करते थे. इसी दौरान तीन बाइक सवार बदमाश उनके कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने जोगेंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. गोलियां लगने से जोगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.

Murder in Roorkee
रुड़की में हत्या से हड़कंप

बीजेपी पार्षद के देवर की हत्या: वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य लोग ऑफिस की तरफ दौड़े. लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे. जिसके बाद परिजनों ने जोगिंदर को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. जोगेंद्र, भाजपा की पार्षद गीता चौधरी के देवर थे.

Murder in Roorkee
पुलिस जांच में जुटी

एसएसपी ने क्या कहा: एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि दीवार फांदकर घर में घुसे तीन बदमाशों ने जोगेंद्र नामक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. पूरे मामले की जांंच पड़ताल की चल रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी, ज्वालापुर में मजदूर की सिर कुचल कर हत्या

Last Updated : Dec 28, 2023, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.