अहमदाबाद : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षद हितेश मकवाना को गांधीनगर नगर निगम (GMC) का नया महापौर निर्विरोध चुन लिया गया. नवनिर्वाचित नगर निकाय की पहली आम बैठक में मकवाना को महापौर चुना गया. इस बार, गांधीनगर के महापौर का पद पहले ढाई साल के लिए अनुसूचित जाति के किसी पार्षद के लिए आरक्षित किया गया है.
गुजरात की राजधानी के पांचवें महापौर के तौर पर मकवाना ढाई साल के लिए इस पद पर बने रहेंगे, जिसके बाद बचे हुए कार्यकाल के लिए कानून के मुताबिक किसी महिला को महापौर बनाया जाएगा.
पढ़ें : अहमदाबाद पहुंचे कपिल सिब्बल ने भाजपा व आरएसएस पर साधा निशाना
मकवाना ने संवाददाताओं से कहा कि मैं भाजपा और उसके नेतृत्व को यह जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद देता हूं. हमारे पुरखों ने गांधीनगर शहर को विकसित किया था. अब हम इस विकास कार्य को 18 गांवों और पेथापुर नगर पालिका तक लेकर जाएंगे.
बैठक में भाजपा पार्षद प्रेमलसिंह गोल को गांधीनगर का नया उप महापौर चुना गया और जसवंत पटेल को स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाया गया.
(पीटीआई-भाषा)