ETV Bharat / bharat

बंगाल चुनाव : नंदीग्राम से भाजपा को जीत का भरोसा

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. चर्चित सीट नंदीग्राम पर जहां से ममता बनर्जी ने लड़ने का एलान किया है, भाजपा को जीत का भरोसा है. पार्टी का कहना है कि ऐसा उम्मीदवार उतारेगी जो ममता बनर्जी को 50 हजार वोट से हराएगा.

नंदीग्राम से भाजपा को जीत का भरोसा
नंदीग्राम से भाजपा को जीत का भरोसा
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 8:06 AM IST

नई दिल्ली : भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की गुरुवार को मैराथन बैठक हुई. बैठक के बाद पार्टी के नेताओं ने पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से क्लीन स्वीप के बारे में विश्वास जताया है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि नंदीग्राम सीट से पार्टी जिस भी उम्मीदवार को उतारेगी. वह ममता बनर्जी को 50,000 वोटों से हराएगा.

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

घोष ने कहा कि चुनाव के दो चरणों के लिए सीटों पर चर्चा की गई है और अंतिम निर्णय लेने के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी.

घोष ने कहा कि ममता बनर्जी भी सीट से चुनाव लड़ती हैं, वहां से हमारे उम्मीदवार उनको कड़ी टक्कर देंगे. टीएमसी के सदस्य अभी भी हमारी पार्टी में आ रहे हैं. हम 200 सीटों के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं और इसे हासिल करेंगे.

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है और जो भी योग्य होगा वह हमारी पार्टी से चुनाव लड़ेगा.

पढ़ें-जल संरक्षण के लिए जन आंदोलन बनना चाहिए पीएम मोदी का 'कैच द रेन' अभियान

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसके लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का भी एलान कर दिया है. बंगाल में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होगा, नतीजे 2 मई को आएंगे.

नई दिल्ली : भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की गुरुवार को मैराथन बैठक हुई. बैठक के बाद पार्टी के नेताओं ने पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से क्लीन स्वीप के बारे में विश्वास जताया है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि नंदीग्राम सीट से पार्टी जिस भी उम्मीदवार को उतारेगी. वह ममता बनर्जी को 50,000 वोटों से हराएगा.

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

घोष ने कहा कि चुनाव के दो चरणों के लिए सीटों पर चर्चा की गई है और अंतिम निर्णय लेने के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी.

घोष ने कहा कि ममता बनर्जी भी सीट से चुनाव लड़ती हैं, वहां से हमारे उम्मीदवार उनको कड़ी टक्कर देंगे. टीएमसी के सदस्य अभी भी हमारी पार्टी में आ रहे हैं. हम 200 सीटों के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं और इसे हासिल करेंगे.

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है और जो भी योग्य होगा वह हमारी पार्टी से चुनाव लड़ेगा.

पढ़ें-जल संरक्षण के लिए जन आंदोलन बनना चाहिए पीएम मोदी का 'कैच द रेन' अभियान

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसके लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का भी एलान कर दिया है. बंगाल में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होगा, नतीजे 2 मई को आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.