ETV Bharat / bharat

खड़गे की टीम से थरूर बाहर, अब गहलोत की बारी : भाजपा - sonia rahul in kharge team

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी नई टीम में शशि थरूर को जगह नहीं दी है. भाजपा ने इस पर निशाना साधा है. पार्टी ने कहा कि थरूर को हशिए पर धकेला जा रहा है और अगली बारी अशोक गहलोत की हो सकती है. आपको बता दें कि खड़गे द्वारा कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह पर गठित 47 नेताओं की संचालन समिति में शशि थरूर को शामिल नहीं किया गया है.

amit malviya
अमित मालवीय
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 12:27 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 12:39 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी नई टीम का ऐलान बुधवार को किया. इसमें शशि थरूर को जगह नहीं मिली है. भाजपा ने इस निर्णय को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने कहा कि थरूर को हाशिए पर भेजने का सिलसिला शुरू हो चुका है, अब अगली बारी अशोक गहलोत की हो सकती है.

  • Shashi Tharoor’s marginalisation in the Congress has begun in right earnest. Mallikarjun Kharge, the new Congress president, has drawn up a list of forty three member steering committee, but Tharoor doesn’t find a mention in it… Gandhis won’t spare anyone.

    Gehlot next?

    — Amit Malviya (@amitmalviya) October 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह पर गठित 47 नेताओं की संचालन समिति में शशि थरूर को शामिल नहीं किए जाने पर कटाक्ष करते हुए भाजपा ने कहा है कि शशि थरूर का कांग्रेस में हाशिए पर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है और अब अगली बारी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हो सकती है. भाजपा ने इसके लिए गांधी परिवार को ही जिम्मेदार बताया है.

दरअसल, औपचारिक घोषणा नहीं होने के बावजूद मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में गांधी परिवार का उम्मीदवार माना गया. खड़गे के खिलाफ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर ने भी चुनावी प्रक्रिया पर कई बार सवाल उठाया. भारी बहुमत से अध्य्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को सीडब्ल्यूसी के स्थान पर 47 नेताओं की संचालन समिति का गठन किया, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर को शामिल नहीं किया.

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने खड़गे की इस नई टीम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में शशि थरूर का हाशिए पर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी संचालन समिति में शशि थरूर को शामिल नहीं किया है. मालवीय ने इसके लिए गांधी परिवार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि गांधी परिवार किसी को नहीं बख्शेगा और अगला नंबर अशोक गहलोत का हो सकता है.

ये भी पढ़ें : Congress Steering Committee: खड़गे की 47 सदस्यीय नई 'टीम' में सोनिया, राहुल शामिल

(एक्स्ट्रा इनपुट - IANS)

नई दिल्ली : कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी नई टीम का ऐलान बुधवार को किया. इसमें शशि थरूर को जगह नहीं मिली है. भाजपा ने इस निर्णय को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने कहा कि थरूर को हाशिए पर भेजने का सिलसिला शुरू हो चुका है, अब अगली बारी अशोक गहलोत की हो सकती है.

  • Shashi Tharoor’s marginalisation in the Congress has begun in right earnest. Mallikarjun Kharge, the new Congress president, has drawn up a list of forty three member steering committee, but Tharoor doesn’t find a mention in it… Gandhis won’t spare anyone.

    Gehlot next?

    — Amit Malviya (@amitmalviya) October 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह पर गठित 47 नेताओं की संचालन समिति में शशि थरूर को शामिल नहीं किए जाने पर कटाक्ष करते हुए भाजपा ने कहा है कि शशि थरूर का कांग्रेस में हाशिए पर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है और अब अगली बारी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हो सकती है. भाजपा ने इसके लिए गांधी परिवार को ही जिम्मेदार बताया है.

दरअसल, औपचारिक घोषणा नहीं होने के बावजूद मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में गांधी परिवार का उम्मीदवार माना गया. खड़गे के खिलाफ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर ने भी चुनावी प्रक्रिया पर कई बार सवाल उठाया. भारी बहुमत से अध्य्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को सीडब्ल्यूसी के स्थान पर 47 नेताओं की संचालन समिति का गठन किया, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर को शामिल नहीं किया.

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने खड़गे की इस नई टीम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में शशि थरूर का हाशिए पर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी संचालन समिति में शशि थरूर को शामिल नहीं किया है. मालवीय ने इसके लिए गांधी परिवार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि गांधी परिवार किसी को नहीं बख्शेगा और अगला नंबर अशोक गहलोत का हो सकता है.

ये भी पढ़ें : Congress Steering Committee: खड़गे की 47 सदस्यीय नई 'टीम' में सोनिया, राहुल शामिल

(एक्स्ट्रा इनपुट - IANS)

Last Updated : Oct 27, 2022, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.