ETV Bharat / bharat

नड्डा बोले- नंदीग्राम से हार रहीं ममता, दूसरी सीट से भर सकती हैं नामांकन - नंदीग्राम

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में इन्होंने (कांग्रेस) कहा था कि हम किसानों का ऋण 7 दिन में माफ करेंगे, नहीं तो मुख्यमंत्री जाएगा. एक मुख्यमंत्री को तो जनता ने ही हटा दिया, बाकी मुख्यमंत्रियों को आप कब हटाने वाले हैं? झूठ की पुलिंदा का नाम कांग्रेस पार्टी है.

jp nadda comments on west bengal assam elections
जेपी नड्डा ने तीसरे चरण के चुनाव पर दिया बयान
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 10:38 AM IST

Updated : Apr 3, 2021, 11:41 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और असम में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ-साथ उन्होंने तृणमूल और कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया. ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि वह दूसरी सीट से लड़ने का मूड बना रही हैं.

पश्चिम बंगाल और असम में बीजेपी की सरकार

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमें सूत्रों से पता चला है कि वह दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की सोच रही हैं. उन्होंने कहा कि यह तय है कि नंदीग्राम से ममता की हार हो रही है.

जेपी नड्डा ने कहा, "ये ममता बनर्जी की रणनीति है, वह जानती हैं. लेकिन हमारे पास जानकारी है कि वह किसी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से भी चुनाव लड़ने का सोच रही हैं. उनके लोगों ने मुझे यह बताया है. उनके घर के लोग ही बता रहे हैं. इसकी गारंटी मैं नहीं लेता, लेकिन यह तय है कि वह नंदीग्राम में हार रही हैं."

  • That is her (Mamata Banerjee) strategy, she will know. But we have info that she is looking for it (another constituency). Her people told me this. She will know it but it is certain that she is losing in Nandigram: BJP chief JP Nadda to ANI in Guwahati, Assam pic.twitter.com/8o4v0n5oT2

    — ANI (@ANI) April 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पश्चिम बंगाल और असम के दो चरणों के मतदान पर नड्डा ने कहा कि इस बार परिणाम बेहद चौंकाने वाले होंगे. ममता बनर्जी की हार हो रही है. वहीं, असम को लेकर नड्डा ने कहा कि बीजेपी-एनडीए को समर्थन देने का मन बना लिया है. पहले और दूसरे चरण में लोगों ने एकतरफा निर्णय लिया है कि इस बार बीजेपी को ही सत्ता मिलेगी. तीसरे चरण के चुनाव पर नड्डा ने कहा कि इच चरण में भी भारी मतदान होगा. उन्होंने कहा कि मुझे अपनी रैलियों में भारी भीड़ दिख रही है, पूरे असम ने बीजेपी-एनडीए को वोट देने का फैसला किया है. हम यहां सरकार बनाएंगे.

कांग्रेस को बताया 'झूठ की पुलिंदा का वाली पार्टी'

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में इन्होंने (कांग्रेस) कहा था कि हम किसानों का ऋण 7 दिन में माफ करेंगे, नहीं तो मुख्यमंत्री जाएगा. एक मुख्यमंत्री को तो जनता ने ही हटा दिया, बाकी मुख्यमंत्रियों को आप कब हटाने वाले हैं? झूठ की पुलिंदा का नाम कांग्रेस पार्टी है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी जी की जानकारियां बहुत सीमित हैं, उनको असम की संस्कृति का ज्ञान थोड़ा कम है. अवसरवादी राजनीति करने वाले लोगों और डूबते को तिनके का सहारा ही काफी होता है तो ऐसे लोग बदरुद्दीन को ही पकड़ के चलेंगे. कांग्रेस पार्टी जहां भी जाएगी घोटाला करेगी. इनको सेवा का 'स' भी टच नहीं करता है, ये ही इनका इतिहास रहा है. ये इतना उद्देश्यविहीन प्रोजेक्शन देते हैं कि वो कांग्रेस के मानसिक दिवालियेपन की कहानी कहता है.

  • In West Bengal, we're forming govt & the results will be astounding. People of Bengal are eager to oust Mamata govt lock, stock, and barrel. In the first 2 phases, it is clear that TMC is gone and BJP is coming here. BJP's victory is certain: BJP chief JP Nadda in Guwahati, Assam pic.twitter.com/fX6Fvzott3

    — ANI (@ANI) April 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: असम और पश्चिम बंगाल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे मोदी

वहीं, अन्य राज्यों के चुनाव पर जेपी नड्डा ने कहा कि तमिलनाडु में हम AIADMK के साथ सरकार बनाएंगे, पुडुचेरी में हम एनडीए की सरकार बना रहे हैं और केरल में भी हम एक शक्ति के रूप में उभरने वाले हैं.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और असम में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ-साथ उन्होंने तृणमूल और कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया. ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि वह दूसरी सीट से लड़ने का मूड बना रही हैं.

पश्चिम बंगाल और असम में बीजेपी की सरकार

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमें सूत्रों से पता चला है कि वह दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की सोच रही हैं. उन्होंने कहा कि यह तय है कि नंदीग्राम से ममता की हार हो रही है.

जेपी नड्डा ने कहा, "ये ममता बनर्जी की रणनीति है, वह जानती हैं. लेकिन हमारे पास जानकारी है कि वह किसी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से भी चुनाव लड़ने का सोच रही हैं. उनके लोगों ने मुझे यह बताया है. उनके घर के लोग ही बता रहे हैं. इसकी गारंटी मैं नहीं लेता, लेकिन यह तय है कि वह नंदीग्राम में हार रही हैं."

  • That is her (Mamata Banerjee) strategy, she will know. But we have info that she is looking for it (another constituency). Her people told me this. She will know it but it is certain that she is losing in Nandigram: BJP chief JP Nadda to ANI in Guwahati, Assam pic.twitter.com/8o4v0n5oT2

    — ANI (@ANI) April 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पश्चिम बंगाल और असम के दो चरणों के मतदान पर नड्डा ने कहा कि इस बार परिणाम बेहद चौंकाने वाले होंगे. ममता बनर्जी की हार हो रही है. वहीं, असम को लेकर नड्डा ने कहा कि बीजेपी-एनडीए को समर्थन देने का मन बना लिया है. पहले और दूसरे चरण में लोगों ने एकतरफा निर्णय लिया है कि इस बार बीजेपी को ही सत्ता मिलेगी. तीसरे चरण के चुनाव पर नड्डा ने कहा कि इच चरण में भी भारी मतदान होगा. उन्होंने कहा कि मुझे अपनी रैलियों में भारी भीड़ दिख रही है, पूरे असम ने बीजेपी-एनडीए को वोट देने का फैसला किया है. हम यहां सरकार बनाएंगे.

कांग्रेस को बताया 'झूठ की पुलिंदा का वाली पार्टी'

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में इन्होंने (कांग्रेस) कहा था कि हम किसानों का ऋण 7 दिन में माफ करेंगे, नहीं तो मुख्यमंत्री जाएगा. एक मुख्यमंत्री को तो जनता ने ही हटा दिया, बाकी मुख्यमंत्रियों को आप कब हटाने वाले हैं? झूठ की पुलिंदा का नाम कांग्रेस पार्टी है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी जी की जानकारियां बहुत सीमित हैं, उनको असम की संस्कृति का ज्ञान थोड़ा कम है. अवसरवादी राजनीति करने वाले लोगों और डूबते को तिनके का सहारा ही काफी होता है तो ऐसे लोग बदरुद्दीन को ही पकड़ के चलेंगे. कांग्रेस पार्टी जहां भी जाएगी घोटाला करेगी. इनको सेवा का 'स' भी टच नहीं करता है, ये ही इनका इतिहास रहा है. ये इतना उद्देश्यविहीन प्रोजेक्शन देते हैं कि वो कांग्रेस के मानसिक दिवालियेपन की कहानी कहता है.

  • In West Bengal, we're forming govt & the results will be astounding. People of Bengal are eager to oust Mamata govt lock, stock, and barrel. In the first 2 phases, it is clear that TMC is gone and BJP is coming here. BJP's victory is certain: BJP chief JP Nadda in Guwahati, Assam pic.twitter.com/fX6Fvzott3

    — ANI (@ANI) April 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: असम और पश्चिम बंगाल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे मोदी

वहीं, अन्य राज्यों के चुनाव पर जेपी नड्डा ने कहा कि तमिलनाडु में हम AIADMK के साथ सरकार बनाएंगे, पुडुचेरी में हम एनडीए की सरकार बना रहे हैं और केरल में भी हम एक शक्ति के रूप में उभरने वाले हैं.

Last Updated : Apr 3, 2021, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.