चेन्नई : तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं. थाउजेंड लाइट्स विधानसभा सीट तमिलनाडु की वीआईपी विधानसभा सीटों में से एक है. इस सीट पर दक्षिण की मशहूर अभिनेत्री खुशबू सुंदर को भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा था, खुशबू का मुकाबला द्रमुक के डॉ. एझिलन नागनाथन से रहा. खुशबू सुंदर थाउजेंड लाइट्स विधानसभा सीट से चुनाव हार गई हैं. द्रमुक के डॉ. एझिलन नागनाथन ने भाजपा की खुशबू को लगभग 58 प्रतिशत वोट से हराया है. खुशबू लगभग 19000 से अधिक वोट के मार्जिन से चुनाव हार गई हैं.
बता दें कि यह सीट 10 साल से अधिक समय से द्रमुक के पाले ही रही है. खुशबू को दक्षिण भारत में कांग्रेस के चर्चित चेहरों के रूप में देखा जाता था. लेकिन, 2020 में उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़कर कमल का दामन थाम लिया था. वह कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी थीं.
पिछले विधानसभा चुनावों में साल 2016 में थाउजेंड लाइट्स विधानसभा सीट पर डीएमके को जीत मिली थी. पिछले चुनाव में डीएमके प्रत्याशी को इस सीट पर 61,726 वोट मिले थे, जबकि एआईएडीएमके को 52,897 वोट मिले थे. भाजपा साल 2016 के चुनाव में इस सीट पर तीसरे नंबर पर रही थी.
भाजपा के प्रत्याशी को इस सीट पर महज 8516 वोट ही नसीब हुए थे. साल 2011 में इस सीट पर एआईएडीएमके के वलार्मथी जीते थे. एमके स्टालिन इस सीट से साल 1996, साल 2011 और साल 2006 में चुनाव जीत चुके हैं.